मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

शिवपुरी पहुंचा शहीद अमर का पार्थिव शरीर, एक झलक पाने के लिए उमड़ा जनसैलाब, जय हिंद भारत माता के नारों से गूंजा शहर - अमर शर्मा का सियाचिन बॉर्डर पर निधन

सियाचिन की सर्द पहाड़ियों पर देश की सुरक्षा करते हुए सेना के जवान अमर शर्मा का ह्रदयाघात से निधन हो गया. बलिदानी अमर शर्मा का शरीर अपने घर शिवपुरी पहुंचा, उनको अंतिम विदाई देने के लिए लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा, खासकर नौजवानों में इस अमर बलिदानी के दर्शन के लिए होड़ लगी हुई थी,सभी पुष्प अर्पित कर शिवपुरी के लाल को श्रद्धांजलि देने आए. वंदेमातरम भारत माता की जय के नारों से आकाश गूंज उठा. (Shivpuri Jawan Dies of heart attack in Siachen) (Martyr Dead body Reached Shivpuri) (Amar Sharma Dead body Reached Shivpuri)

Shivpuri Jawan Dies of heart attack in Siachen
शिवपुरी पहुंचा शहीद अमर का पार्थिव शरीर

By

Published : Oct 29, 2022, 10:32 AM IST

शिवपुरी।सियाचिन बॉर्डर पर शहीद हुए देश के लाल अमर शर्मा का पार्थिव शरीर शुक्रवार की देर शाम सेना के वाहन से जैसे ही शिवपुरी की सीमा में प्रवेश किया लोगों का जनसैलाब शहीद जवान को श्रद्धांजलि देने उमड़ पड़ा. बड़ी संख्या में युवाओं ने हाथों में तिरंगा झंडा लेकर बाइक रैली के साथ जोशीले नारे लगाकर पुष्प वर्षा कर शहीद को श्रद्धांजलि दी. इसके साथ ही जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट, नर्मदा घाटी विकास विभाग राज्यमंत्री भारत सिंह कुशवाह और लोक निर्माण विभाग राज्य मंत्री सुरेश राठखेड़ा ने शहीद अमर शर्मा को श्रद्धा सुमन अर्पित किये. राज्य मंत्री दर्जा प्रहलाद भारती, विधायक वीरेंद्र रघुवंशी, जिलाध्यक्ष राजू बाथम, नगर पालिका अध्यक्ष गायत्री शर्मा, ने शहीद अमर शर्मा को श्रद्धांजलि अर्पित की.

शिवपुरी पहुंचा शहीद अमर का पार्थिव शरीर

पैतृक गांव में 3 बीघा जमीन पर बनेगा शहीद स्मारक:भारतीय पूर्व सैनिक संगठन के जिला अध्यक्ष सेवानिवृत्त कैप्टन सीपी शर्मा ने बताया कि शिवपुरी के शहीद अमर शर्मा का अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव खरई भाट में सरकारी 3 बीघा जमीन पर किया जाएगा. इसके बाद उस जगह पर शहीद अमर शर्मा की स्मृति में पार्क का निर्माण किया जाएगा.

मंत्रियों ने दी शहीद को श्रद्धांजलि

इंदौर में 90 साल की बूढ़ी मां का 41 साल पुराना सपना पूरा,शहीद की मां के पांव जमीन पर ना पड़े इसलिए किया ये काम

-30 डिग्री से. तापमान में ड्यूटी के दौरान हार्ट अटैक से मौत:शिवपुरी जिले के खरई भाट गांव के रहने वाले सेना के जवान अमर शर्मा (26) की बुधवार की रात सियाचीन में हार्ट अटैक से मौत हो गई थी. बताया जा रहा है कि सियाचिन ग्लेशियर पर माइनस 30 डिग्री सेल्सियस तापमान में ड्यूटी के दौरान बुधवार की रात अमर शर्मा को सीने में तेज दर्द हुआ. आनन-फानन में उन्हें आर्मी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां हार्ट अटैक से उनकी मौत हो गई. अमर शर्मा ने 2015 में आर्मी ज्वाइन की थी, उनकी ट्रेनिंग जबलपुर में हुई थी. इसके बाद पहली पोस्टिंग गुवाहाटी में हुई थी. गुवाहाटी के बाद उनकी पोस्टिंग लद्दाख के सियाचिन में हुई थी. अमर शर्मा की शादी 2 साल पहले हुई थी, लेकिन उनके अभी कोई संतान नहीं थी. पिता सियाराम शर्मा ने बताया कि उनका छोटा बेटा भी सेना की तैयारी कर रहा है.
(Shivpuri Jawan Dies of heart attack in Siachen) (Martyr Dead body Reached Shivpuri) (Amar sharma Dead body Reached Shivpuri)

ABOUT THE AUTHOR

...view details