कलयुग में न्याय के लिए जेल में अनशन पर बैठा दुर्योधन शिवपुरी। मध्यप्रदेश के शिवपुरी में न्याय की मांग को लेकर दुर्योधन नाम का एक आदिवासी युवक जिला कारागार में पिछले 3 दिन से अनशन पर बैठा हुआ है. दरअसल शराब तस्करी के आरोप में जेल में बंद दुर्योधन आदिवासी का आरोप है कि जेल प्रबंधन द्वारा कटिंग के दौरान माता की मन्नत के लिए रखी गई उसकी बालों की चोटी काट दी. इसके विरोध में वह पिछले 3 दिन से आमरण अनशन पर बैठा हुआ है. वहीं युवक के आमरण अनशन पर बैठने की जानकारी से जेल प्रबंधन ने अनभिज्ञता जाहिर की है.
शराब तस्करी के आरोप में जेल में बंद है युवक: जानकारी के अनुसार शिवपुरी निवासी दुर्योधन आदिवासी शराब तस्करी के आरोप में जेल में बंद है. पिछले दिनों जेल प्रशासन ने जेल में उसकी कटिंग के दौरान कथित तौर पर उसके विरोध के बावजूद उसकी माता पर चढ़ाने के लिए रखी गई मन्नत वाली बालों की चोटी को काट दिया था. इस चोटी के कटने के उपरांत दुर्योधन मानसिक रूप से परेशान रहने लगा.
इलाज के अभाव में कैदी की मौत, गुस्साए कैदी भूख हड़ताल पर
मां ने जनसुनवाई में लगाई न्याय की गुहार: दुर्योधन ने जेल में मिलने आई अपनी मां को अपनी इस परेशानी को बताया. जिसके बाद मां ने 17 जनवरी और 24 जनवरी 2023 को शिवपुरी कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह की जनसुनवाई में और मानव अधिकार आयोग में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है. जब सुनवाई नहीं हुई तो जेल में बंद दुर्योधन ने न्याय के लिए जेल में आमरण अनशन शुरू कर दिया. खास बात है कि 3 दिन से जेल में कुछ खा पी नहीं रहे कैदी के संबंध में जेल प्रबंधन अनभिज्ञता जता रहा है. अगर ऐसे में कैदी को कुछ हो जाता है तो इसके लिए जिम्मेदार कौन होगा?
क्या है कहना जेल अधीक्षक काः जेल अधीक्षक शिवपुरी आरसी आर्य कहना है कि "मेरे संज्ञान में आपके द्वारा यह मामला लाया गया है, लेकिन युवक ने जेल प्रबंधन को कोई जानकारी नहीं दी है कि वह अनशन या भूख हड़ताल पर है. मैं अभी बाहर हूं जेल पहुंचने के बाद पूरे मामले को संज्ञान में लेता हूं. यह भी संभव है कि वह चोरी चुपके कुछ खा पी रहा हो और दबाव बनाने के लिए इस तरह प्रचारित कर रहा हो.