मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Shivpuri: जंगल की जमीन पर जमा रखा था अवैध कब्जा, वन विभाग ने जेसीबी चलाकर 100 बीघा जमीन कराई मुक्त - शिवपुरी लेटेस्ट न्यूज

शिवपुरी में भूमाफियाओं के खिलाफ वन विभाग की कार्रवाई जारी है. लंबे समय से सरकारी जमीन पर कब्जा किए हुए भू-माफियाओं की वन विभाग ने कमर तोड़ दी है. मंगलवार को वन विभाग ने करेरा रेंज के खोड वन चौकी की वीरा बीट से भू माफियाओं द्वारा किए गए अतिक्रमण पर जेसीबी चलाकर 100 बीघा वन भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया है. (Shivpuri Forest Department Action) (Shivpuri Illegal Occupation of forest land) (Forest Department freed land by Running JCB)

Shivpuri Forest Department Action
वन विभाग ने जेसीबी चलाकर 100 बीघा जमीन कराई मुक्त

By

Published : Oct 19, 2022, 1:56 PM IST

शिवपुरी। जिले में वन विभाग की जमीन पर अवैध कब्जा जमाए बैठे अतिक्रमणकारियों के विरुद्ध वन विभाग एक्शन मोड में आ गया है. अतिक्रमणकारियों के द्वारा कब्जाई हुई वन भूमि को मुक्त कराने के लिए विभाग अभियान चलाकर कार्रवाई कर रहा है. इसी सिलसिले में सोमवार को वन विभाग ने पुलिस और राजस्व की मदद से दबंग अतिक्रमणकारियों के घर पर बुलडोजर चला कर वन भूमि को मुक्त कराया था. वहीं मंगलवार को वन विभाग द्वारा करेरा रेंज के खोड वन चौकी की वीरा बीट से भू माफियाओं के द्वारा किए गए अतिक्रमण को जेसीबी की मदद से हटाकर 100 बीघा वन भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया है.

वन विभाग ने जेसीबी चलाकर 100 बीघा जमीन कराई मुक्त

पत्थर की बाउंड्री वॉल और झोपड़ी बनाकर घेरी जंगल की जमीन:दबंंग अतिक्रमणकारियों ने वन विभाग की जमीन पर अतिक्रमण कर रखा था. करेरा रेंजर अनुराग तिवारी ने राजापुर एवं खोड़ बन चौकी स्टाफ के साथ मौके पर पहुंचकर सरकारी जमीन को अतिक्रमण से मुक्त कराया. जानकारी के अनुसार खोड़ वन चौकी क्षेत्र के वीरा बीट में 20-25 लोगों के द्वारा लगभग 100 बीघा वन भूमि पर पत्थर की बाउंड्री और कांटों की बागड़ कर कब्जा कर रखा था. अतिक्रमणकारियों ने फसल बो रखी थी, जिसे वन विभाग ने मौके पर पहुंचकर नेस्तनाबूद कर दिया.

Jabalpur Mafia के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई हिस्ट्रीशीटर अब्दुल रज्जाक ने शासकीय जमीन पर किया था अवैध कब्जा सवा दो करोड़ की थी जमीन

100 बीघा वन भूमि मुक्त कराई:करैरा रेंजर अनुराग तिवारी ने बताया कि कुछ लोगों ने करीब 100 बीघा वन भूमि पर कब्जा कर रखा था, हाल ही में कुछ नए अतिक्रामकों के द्वारा वन भूमि पर कब्जा कर लिया गया था. जिसकी सूचना लगते की अमले ने मौके पर पहुंचकर अतिक्रमणकारियों के कब्जे से लगभग 100 बीघा वन भूमि को मुक्त करा लिया है. आगे भी वन विभाग सतत रूप से कार्रवाई जारी रखेगा.

(Shivpuri Forest Department Action) (Shivpuri Illegal Occupation of forest land) (Forest Department freed land by Running JCB)

ABOUT THE AUTHOR

...view details