शिवपुरी। जिले में वन विभाग की जमीन पर अवैध कब्जा जमाए बैठे अतिक्रमणकारियों के विरुद्ध वन विभाग एक्शन मोड में आ गया है. अतिक्रमणकारियों के द्वारा कब्जाई हुई वन भूमि को मुक्त कराने के लिए विभाग अभियान चलाकर कार्रवाई कर रहा है. इसी सिलसिले में सोमवार को वन विभाग ने पुलिस और राजस्व की मदद से दबंग अतिक्रमणकारियों के घर पर बुलडोजर चला कर वन भूमि को मुक्त कराया था. वहीं मंगलवार को वन विभाग द्वारा करेरा रेंज के खोड वन चौकी की वीरा बीट से भू माफियाओं के द्वारा किए गए अतिक्रमण को जेसीबी की मदद से हटाकर 100 बीघा वन भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया है.
पत्थर की बाउंड्री वॉल और झोपड़ी बनाकर घेरी जंगल की जमीन:दबंंग अतिक्रमणकारियों ने वन विभाग की जमीन पर अतिक्रमण कर रखा था. करेरा रेंजर अनुराग तिवारी ने राजापुर एवं खोड़ बन चौकी स्टाफ के साथ मौके पर पहुंचकर सरकारी जमीन को अतिक्रमण से मुक्त कराया. जानकारी के अनुसार खोड़ वन चौकी क्षेत्र के वीरा बीट में 20-25 लोगों के द्वारा लगभग 100 बीघा वन भूमि पर पत्थर की बाउंड्री और कांटों की बागड़ कर कब्जा कर रखा था. अतिक्रमणकारियों ने फसल बो रखी थी, जिसे वन विभाग ने मौके पर पहुंचकर नेस्तनाबूद कर दिया.