शिवपुरी। यहां हुए एक कार हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई और 3 लोग गंभीर रूप से घायल हैं. हादसा बदरवास बाईपास पर हुआ. यहां गुना से ग्वालियर जाते समय एक तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकरा गई और हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई. तीन गंभीर घायलों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है.
देर रात टकराई कार
बाइपास के पास बीती रात करीब 1-2 बजे के बीच एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई. कार टकराने के बाद कई गुलाटी खाने के बाद रोड किनारे जा गिरी. घटना में 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक ने जिला अस्पताल शिवपुरी दम तोड़ दिया.
घायल गुना रेफर
दुर्घटना में घायल हुए तीन लोगों को इलाज के लिए गुना अस्पताल रेफर कर दिया गया है. जहां उन्हें इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. कार सवार किसी काम से गुना से ग्वालियर तरफ जा रहे थे. घटना की सूचना पुलिस ने मृतकों और घायलों के परिजनों को दे दी है और आगे की कार्रवाई कर रही है.पुलिस ने बताया कि सभी मृतक 25 से 30 साल की उम्र के थे.
कार सवार घायल जसवंत कौर का कहना है कि पहले कार डिवाइडर से टकराई और उसके बाद कार को पीछे से ट्रक ने जोरदार टक्कर मारी.टक्कर मारने से कार दो तीन बार पलटी. घायल का कहना है कि सभी एक सगाई कार्यक्रम में शामिल होने शिवपुरी जा रहे थे.