शिवपुरी।मध्यप्रदेशमें इस समय बारिश का दौर जारी है. अधिक बारिश के चलते शिवपुरी जिले में नदी-नाले उफान पर हैं. ऐसे में दूर-दराज के ग्रामीण अंचल में लोग अपनी जान को जोखिम में डालकर उफनती नदी-नालों को पार कर सफर करने को मजबूर हैं.शिवपुरी आरटीओ ने आदेश जारी किए हैं कि कोई भी वाहन चालक उफनते नदी नाले से वाहन नहीं निकलेगा इसके बाद भी वाहन चालक यात्रियों की जान जोखिम में डाल रहे हैं.(Shivpuri People Risking Life)(Shivpuri over flowing Sindh River) (Shivpuri Heavy Rain)(MP Heavy Rain)
चालक की लापरवाही: मध्यप्रदेश में तेज बारिश के कारण नदी नाले उफान पर हैं. नदी नाले को पार करने से दुर्घटना होने की कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं. शनिवार को शिवपुरी के ग्राम बिजरौनी से लापरवाही से जुड़ा एक ऐसा ही मामला सामने आया था. यहां खतौरा से गुना जा रही बालाजी बस सर्विस की यात्री बस के चालक ने यात्रियों की जान जोखिम में डाल कर 4 फीट ऊपर बह रहे नाले में पुल पार करवाया. हालांकि कोई दुर्घटना नहीं घटी. (Shivpuri People Risking Life)(Shivpuri over flowing Sindh River) (Shivpuri Heavy Rain)(MP Heavy Rain)