शिवपुरी।मध्यप्रदेशमें इस समय बारिश का दौर जारी है. अधिक बारिश के चलते शिवपुरी जिले में नदी-नाले उफान पर हैं. ऐसे में दूर-दराज के ग्रामीण अंचल में लोग अपनी जान को जोखिम में डालकर उफनती नदी-नालों को पार करने में लगे हुए हैं. जबकि, ऐसे लोग भली-भांति जानते हैं कि वह हादसे का शिकार हो सकते हैं, इसके बावजूद लोग अपनी जान को जोखिम में डालकर नदी और नालों को पार करने में लगे हुए हैं. जिला कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह कई बार जिलेभर की जनता से अपील कर चुके हैं कि लोग तेज बहाव और उफनती नदी नाले को पार करने का जोखिम ना उठाएं.
Shivpuri People Risking Life: जान जोखिम में डालकर उफनाते पुल को पार कर रहे हैं लोग, देखिए वीडियो - एमपी में भारी बारिश
भारी बारिश के चलते मध्य प्रदेश के कई जिलों में बहने वाले नदी-नाले इन दिनों उफान पर हैं. वाहन चालक जान जोखिम में डालकर कर उफनते नदी-नाले पार कर रहे हैं. देखिए शिवपुरी जिले की तस्वीरें...(Shivpuri over flowing Sindh River)
![Shivpuri People Risking Life: जान जोखिम में डालकर उफनाते पुल को पार कर रहे हैं लोग, देखिए वीडियो Shivpuri Heavy Rain people taking life risk to cross overflowing bridge](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-15944700-thumbnail-3x2-shiv.jpg)
हाल में एक व्यक्ति की गई थी जान, पहले भी हो चुकी हैं कई घटनाएं :कोलारस थाना क्षेत्र के भड़ौता-रन्नौद मार्ग पर रेशम मंदिर के पास सिंध नदी पर बनी पुलिया के ऊपर से नदी का पानी तेज बहाव में बह रहा है. इसके बावजूद यहां लोग अपने वाहनों पर सवार होकर उफनती नदी को पार करने में लगे हुए हैं. जबकि, यहां से महज कुछ ही दूरी पर स्थित टामकी गांव में एक युवक नदी को पार करते समय बह गया था जिसके चलते उसकी मौत हो गई थी. बावजूद इसके लोग अपनी जान को जोखिम में डालते हुए नदी नालों को पार करने में लगे हुए हैं. (Shivpuri People Risking Life)(Shivpuri over flowing Sindh River) (Shivpuri Heavy Rain)(MP Heavy Rain )