शिवपुरी। जिला अस्पताल में लापरवाही का एक और मामला सामने आया है. इस मामले में एसएनसीयू में ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर ने एक महिला के 15 दिन के मासूम का इलाज करने से इनकार करते हुए उसे वहां से भगा दिया. महिला पूरी रात बेहोश बेटे को लेकर वेटिंग रुम में इस आस में बैठी रही कि कोई आएगा और उसके बेटे का इलाज करेगा.
दरअसल ठाकुरपुरा निवासी सुनीता जाटव को 15 दिन पहले बेटा हुआ था. बेटे की तबीयत बिगड़ जाने से वह दूध पीने से ही उल्टी कर रहा था. बच्चे का स्वास्थ्य खराब होने से सुनीता उसे अस्पताल लाई. लेकिन एक महिला डॉक्टर ने उसे यह कहकर लौटा दिया कि उसके बेटे को कुछ नही हुआ है. वापस लौटने पर दिन में फिर से बच्चे की तबियत बिगड़ने पर वह प्राइवेट डॉक्टर के यहां गई. डॉ. एमडी गुप्ता ने महिला को कहा कि इसे सरकारी अस्पताल में भर्ती करवा दो. महिला सरकारी हॉस्पिटल में गई तो वहां की डॉक्टर ने बच्चे को देखने से मना कर दिया.