शिवपुरी।जिले के करैरा थाना क्षेत्र के मूंगफली मील की दीवार के ढह जाने से दीवार के नीचे दबने से चार मजदूरों की मौत हो गई. इस हादसे में 3 महिला सहित एक पुरूष मजदूर की मौत हुई है. हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मलबे में दबे सभी मजदूरों के शव को बाहर निकाल कर हादसे की पड़ताल शुरू कर दी है. घटना के बाद से लोगों में दहशत फैल गई. पूरे इलाके में मातम पसर गया. जिन लोगों के घरों के लोगों की मौत हुई है वो तत्काल मौके पर पहुंचे. इस दुर्घटना के बाद मध्य प्रदेश सरकार ने मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना जताई है और घायलों को हर संभव मदद देने का भरोसा दियाहै.
दूसरी मंजिल की गिरी दीवार: जानकारी के अनुसार करैरा-झांसी फोरलेन हाइवे पर ग्राम शिवपुरा के पास दशरथ साहू का मूंगफली का दो मंजिला मील है. मूंगफली के इस मील में मजदूर मूंगफली का दाना बीनने का काम कर रहे थे. इस दौरान मील की दूसरी मंजिल की दीवार मजदूरों के ऊपर गिर गई. इस हादसे में चार मजदूरों की मौत दीवार के मलबे के नीचे दबने से हो गई. मौके पर तत्काल रेस्कूयू ऑपरेशन चलाया गया और राहत पहुंचाने का दावा भी किया गया है. इधर लोग हादसे के बाद काफी नाराज भी नजर आए.