शिवपुरी।जिले की कोलारस विधानसभा क्षेत्र के ग्राम मुढरी में उचित मूल्य की दुकान का सेल्समैन ने गरीबों के हक का राशन ब्लैक मार्केट में बेच दिया, जब ग्रामीणों ने मामले की शिकायत दर्ज कराने की बात कही तो सेल्समैन ने ग्रामीणों को अनाज के बदले पैसे बांटकर उनका मुंह बंद करवा दिया. सेल्समैन की यह पूरी करतूत ग्रमीणों ने कैमरे में कैद कर ली.
जानकारी के अनुसार अकौदा ग्राम पंचायत के ग्राम मुढरी में उचित मूल्य की दुकान के कर्ताधर्ता शंभू लोधी ने फरवरी महीने से ग्रामीणों के हक का राशन धरातल पर वितरित नहीं किया है. शंभू लोधी पर आरोप है कि वह हर महीने ग्रामीणों का पूरा राशन ब्लैक मार्केट में बेच देता है, इसके बाद जब ग्रामीण विरोध करते हैं या शिकायत करने की बात करते हैं तो विरोध करने वाले लोगों को वह कुछ राशन और कुछ राशन के पैसे वितरित कर देता है. यह पूरा खेल पिछले 6 महीने से लगातार चल रहा है.
राशन के बदले दे रहा पैसा:कुछ ग्रामीणों ने अपनी पहचान उजागर न करने की शर्त पर शंभू लोधी व कुछ अन्य लोगों का वीडियो ईटीवी भारत को उपलब्ध करवाया, जिसमें आरोपी चौपाल लगाकर ग्रामीणों को उनके हक के राशन की जगह राशन का पैसा बांट रहा है. इतना ही नहीं जो लोग पैसा लेने से इंकार कर देते हैं, उनमें से कुछ को आरोपी आधा-अधूरा राशन दे देता है तो कुछ लोगों को वह दुत्कार कर भगा देता है. इस पूरे मामले में जब शंभू लोधी को फोन लगाकर उसकी प्रतिक्रिया चाही गई तो पहले तो उसने पुष्टि के लिए उक्त वीडियो दिखाने की बात कही और जब ईटीवी भारत ने उसे उसकी काली करतूत की वीडियो दिखाया तो वह चुप्पी साध गया और फोन अटेंड करना बंद कर दिया.