शिवपुरी।न्यूजीलैंड से गोल्ड मेडल जीतकर दिल्ली पहुंची मुस्कान खान ने अपने परिवार के साथ केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से उनके निवास पर पहुंचकर मुलाकात की. इस दौरान केंद्रीय मंत्री सिंधिया की पत्नी प्रियदर्शनी राजे भी आत्मीयता से मिली. मुस्कान की जीत पर उसे ढेर सारी शुभकामनायें दी.
शहर की शान मुस्कान के स्वागत को शिवपुरी तैयारः न्यूजीलैंड में देश, प्रदेश और जिले का नाम रोशन करने वाली बेटी के आगमन पर स्वागत के लिए शिवपुरी पूरी तरह तैयार है. शिवपुरी की शान मुस्कान ने न्यूजीलैंड में कॉमनवेल्थ पॉवर लिफ्टिंग में गोल्ड जीतकर अपने जिले के माथे पर चार चांद लगा दिए हैं. मुस्कान आज ही अपने नगर शिवपुरी पहुंचेंगी. जहां उसका गर्मजोशी से स्वागत किया जाएगा. पूरा शहर मुस्कान की जीत पर जश्न मना रहा है. मुस्कान के सम्मान में सायं 3 बजे से रोड शो किया जाएगा.