मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

शिवपुरी की शान Golden Girl  मुस्कान ने की सिंधिया से मुलाकात, जाने केंद्रीय मंत्री ने क्या कहा - शहर की शान मुस्कान के स्वागत को शिवपुरी तैयार

न्यूजीलैंड में देश, प्रदेश और जिले का नाम रोशन करने वाली बेटी के आगमन पर स्वागत के लिए शिवपुरी पूरी तरह तैयार है. शिवपुरी की शान मुस्कान खान ने न्यूजीलैंड में कॉमनवेल्थ पॉवर लिफ्टिंग में गोल्ड जीतकर अपने जिले के माथे पर चार चांद लगा दिए हैं. मुस्कान ने अपनी इस उपलब्धि में मदद के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया और जिले कलेक्टर के प्रति वीडियो जारी कर आभार प्रकट किया है. शिवपुरी पहुंचने के पहले मुस्कान ने दिल्ली में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से उनके आवास पर परिवार सहित जाकर मुलाकात की. इस दौरान सिंधिया की पत्नी प्रियदर्शनी राजे भी मौजूद रहीं.

shivpuri golden girl muskan
शिवपुरी की शान मुस्कान ने की सिंधिया से मुलाकात

By

Published : Dec 2, 2022, 9:21 AM IST

Updated : Dec 2, 2022, 10:04 AM IST

शिवपुरी।न्यूजीलैंड से गोल्ड मेडल जीतकर दिल्ली पहुंची मुस्कान खान ने अपने परिवार के साथ केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से उनके निवास पर पहुंचकर मुलाकात की. इस दौरान केंद्रीय मंत्री सिंधिया की पत्नी प्रियदर्शनी राजे भी आत्मीयता से मिली. मुस्कान की जीत पर उसे ढेर सारी शुभकामनायें दी.

शहर की शान मुस्कान के स्वागत को शिवपुरी तैयारः न्यूजीलैंड में देश, प्रदेश और जिले का नाम रोशन करने वाली बेटी के आगमन पर स्वागत के लिए शिवपुरी पूरी तरह तैयार है. शिवपुरी की शान मुस्कान ने न्यूजीलैंड में कॉमनवेल्थ पॉवर लिफ्टिंग में गोल्ड जीतकर अपने जिले के माथे पर चार चांद लगा दिए हैं. मुस्कान आज ही अपने नगर शिवपुरी पहुंचेंगी. जहां उसका गर्मजोशी से स्वागत किया जाएगा. पूरा शहर मुस्कान की जीत पर जश्न मना रहा है. मुस्कान के सम्मान में सायं 3 बजे से रोड शो किया जाएगा.

शिवपुरी की शान मुस्कान ने की सिंधिया से मुलाकात

शिवपुरी की शान स्वर्ण विजेता मुस्कान का होगा भव्य स्वागत, जाने कैसी है तैयारी

पटेल पार्क में होगा सम्मानः इसके बाद उसकी यह विजय यात्रा राजेश्वरी रोड होते हुए अस्पताल चौराहे तक जाएगी. अस्पताल चौराहे से कोर्ट रोड होते हुए माधव चौक चौराहे पर पहुंचेगी वहां से फिजिकल रोड होते हुए पटेल पार्क तक जाएगी, जहां मुस्कान का अभिनंदन किया जाएगा. इस बीच रास्ते में जगह-जगह शिवपुरी शहर की लाडली बेटी हिंदुस्तान का नाम रोशन करने वाली विश्व विजेता मुस्कान का स्वागत किया जाएगा.

Last Updated : Dec 2, 2022, 10:04 AM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details