शिवपुरी।जिले के पिछोर थाने में दो प्रेमियों के अनोखे प्रेम विवाह का मामला सामने आया है. घर से भागकर जा रहे युवक और युवती को पुलिस ने पकड़ लिया. दोनों शादी की जिद पर अड़ गए. जिसके बाद पुलिस की मौजूदगी में दोनों ने एक दूसरे के साथ जीने-मरने की कसम खाते हुए शादी कर ली.
प्रेमिका का भगाकर ले जा रहा था प्रेमी:जानकारी के अनुसार रात्रि गश्त के दौरान पिछोर थाना पुलिस ने एक मोटरसाइकिल चालक को पकड़ा. जिसके पीछे एक युवती बैठी हुई थी. दोनों प्रेमियों को पकड़कर पुलिस पिछोर थाने ले आई. पूछताछ की तो दोनों ने बताया कि हम एक दूसरे से प्रेम करते हैं और हमारे परिवार वाले हमारी शादी नहीं कराना चाहते हैं. इसलिए हम लोग घर से भाग गए.
महाराष्ट्र के पुणे में हुआ था प्यार: उत्तरप्रदेश के झांसी जिले के घिसोली के रहने वाले आंनद केवट ने बताया वह मजदूरी करने महाराष्ट्र के पुणे में गया था. जहां उसकी मुलाकात अशोकनगर जिले के कदवाया थाना क्षेत्र की रहने वाली युवती से हुई थी. युवती अपने माता-पिता के साथ मजदूरी करने पुणे गई थी. पुणे में उन दोनों को एक दूसरे से प्यार हो गया. आंनद केवट ने बताया एक दिन युवती के परिजनों को उन दोनों के प्यार के बारे में जानकारी लग गई. जब दोनों ने शादी करने की बात बताई तो परिजन राजी नहीं हुए और अपनी बेटी को पुणे से वापस अपने गांव ले गए.