शिवपुरी। जिले की करैरा जनपद के ग्राम थनरा की गौशाला में लगातार भूख-प्यास और ठंड से हो रही गायों की मौत का मामला सामने आया है. ग्रामीणों ने गौशाला में लगातार हो रहीं गौवंश की मौत का सिलसिला रोकने के लिए कई शिकायतें भी दर्ज कराई थी. बुधवार की सुबह 5 गौवंश की मौत गौशाला में हो गई. मौत की सूचना मिलते ही करैरा जनपद सीईओ ब्रमेंद्र गुप्ता ठनरा गांव की गौशाला पहुंचे यहां ग्रामीणों ने गौशाला में बरती जा रही लापरवाही के बारे में अवगत कराया.
फरवरी 21 से संचालित है गौशाला:जानकारी के अनुसार ग्राम थनरा गांव में आदर्श गौशाला का निर्माण वर्ष 2021 में कराया गया था. इसके बाद वर्ष फरवरी 2021 में गौशाला को गौवंश के लिए खोला गया था. इस गौशाला को चलाने की जिम्मेदारी हरदौल बुंदेला समूह की महिलाओं की दी गई थी. तभी से यह समूह गौशाला में गौवंश की देख रेख करने लगा था.
यहां समझें कितना मिलता है पैसा:सरकार की नीति के अनुसार गौशाला में प्रति गाय के हिसाब सरकार 15 रुपए खर्च करती है. गौशाला में खर्च की जाने वाली राशि जनपद पंचायत की ओर स्वीकृत करके ग्राम पंचायत के खाते में डाल दी जाती है. इसके बाद पंचायत द्वारा यह राशि गौशाला के संरक्षण कर रही समिति के खाते में डाल दी जाती है.