मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

शिवपुरी में बुजुर्ग ने 4 युवकों को बनाया ठगी का शिकार, जमीन में नकली सोने के सिक्के और बिस्किट गाड़ ठगे 50 हजार

शिवपुरी में एक ठगी का मामला सामने आया है, जहां एक 90 साल के बुजुर्ग ने चार युवकों को सोने की बिस्किट देने के नाम पर ठगी की(shivpuri fraud news). आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपी के पास से नकली सोने के सिक्के और बिस्किट भी बरामद किए हैं.

shivpuri old man cheated 4 youths
शिवपुरी के बुजुर्ग ने 4 युवकों को ठगा

By

Published : Nov 13, 2022, 7:21 PM IST

Updated : Nov 13, 2022, 7:46 PM IST

शिवपुरी।जिले में गड़े हुए खजाने को निकालने के नाम पर ठगी करने का मामला सामने आया है. यहां एक 90 वर्षीय ठग ने चार युवकों को जमीन से सोना निकाल कर दे दिया. इसके एवज में ठग बुजुर्ग ने 50 हजार रुपए उन युवकों से ऐंठ लिए (shivpuri fraud news). ठग युवकों को लाखों रुपए का चूना लगाने वाला था, इससे पहले ही चारों युवक संभल गए और ठग की सूचना पुलिस को दे दी. पुलिस ने ठग को गिरफ्तार कर जांच शुरू कर दी है.

पुजारी ने युवकों से ठगे 50 हजार: अशोकनगर जिले का रहने वाला 90 वर्षीय प्रीतम परिहार पिछोर थाना क्षेत्र के गूगरी गांव के रहने वाले 25 वर्षीय नीलेश से 5 नवंबर को मिला था. प्रीतम परिहार ने नीलेश को बताया था कि, वह अशोकनगर जिले के गोविंद नगर स्थित माता के मंदिर का पुजारी है. उसे दफीना निकालने की सिद्धि प्राप्त है. वह इस सिद्धि की मदद से गड़ा हुआ धन पूजा के जरिए निकालने का काम करता है. पुजारी प्रीतम परिहार ने नीलेश को बताया था कि, उसके गांव में जमीन में धन गड़ा हुआ है, इसीलिए वह गांव में आया हुआ है. उसे धन को निकालने के लिए कुछ गांव के सहयोगियों की आवश्यकता है. इसके साथ ही पूजा करने के लिए उसे कुछ पैसों की भी आवश्यकता पड़ेगी. धन निकलने के बाद दोनों पक्ष धन को आधा-आधा बांट लेंगे.

शिवपुरी के बुजुर्ग ने 4 युवकों को ठगा

Forgery: बालाघाट में जमीन उगल रही नोटों के बंडल, गड़े मटकों में पाए गए लाखों के नोट

गड़े हुए धन को युवकों ने निकाला: पुजारी प्रीतम परिहार ने निलेश लोधी को अपनी बातों से पूरी तरीके से कब्जे में ले लिया था. निलेश लोधी को भी पुजारी प्रीतम परिहार पर पूरा भरोसा हो चुका था कि उसके गांव में धन गड़ा हुआ है और वह जल्द ही करोड़पति बनने वाला है. गड़े हुए धन को पाने की लालच में नीलेश ने प्रीतम परिहार को पूजा की सामग्री लाने के लिए पचास हजार रुपए दे दिए. पूजा के बाद पुजारी प्रीतम, नीलेश और उसके सहयोगियों के साथ गांव के ही ठाकुर बाबा मंदिर पर पहुंचा, जहां रात के अंधेरे में पांचों लोगों ने मिलकर ठाकुर बाबा के चबूतरे के पास की जमीन में खुदाई चालू कर दी. खुदाई के दौरान पांचों लोगों को जमीन से एक कलश मिला जिसमें सोने के सिक्के और सोने के विस्कीट मिल गए. सोने को देखकर नीलेश और उसके सहयोगियों का खुशी का ठिकाना नहीं रहा.

शिवपुरी के बुजुर्ग ने 4 युवकों को ठगा

आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार: सोना निकालने के बाद पुजारी प्रीतम परिहार ने नीलेश और उसके सहयोगियों से कहा कि अगर वह उसे दो लाख नगद दे देंगे तो वह इस सोने को उन्हें ही दे देगा. पुजारी प्रीतम ने जब नीलेश से दो लाख की मांग की तो नीलेश ने पहले सोने को सुनार के यहां जांच कराने की बात कही, लेकिन पुजारी ने इससे मना कर दिया. इसके बावजूद युवक सोने के सिक्के को लेकर सुनार के पास गया, जहां उसे पता चला की यह सोने के बिस्किट और सिक्के नहीं बल्कि सोने का पानी चढ़े हुए सिक्के और बिस्कट हैं. अपने साथ हुई ठगी की शिकायत नीलेश ने पिछोर थाने में दर्ज कराई. पिछोर थाना पुलिस ने आरोपी ठग प्रीतम परिहार के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी. पुलिस ने आरोपी के पास से नकली सोने के सिक्के और बिस्किट भी बरामद किए हैं. वहीं आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसने सिक्के और बिस्किट पर सोने का पानी चढ़वाया फिर जमीन में गड्ढा खोदकर गाड़ दिया था.

Last Updated : Nov 13, 2022, 7:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details