मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Shivpuri Fraud Case किसानों ठगने का प्लान बना रहे थे यूपी के नटवरलाल, 3 लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

शिवपुरी पुलिस ने ठगी करने वाले 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों ने धोखा देकर किसानों का लाखों रुपए का टमाटर बेंचकर फरार हो गए थे. आरोपी नटवरलाल अब आलू की ठगी का प्लान बना रहे थे. फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है. तीनों ठगों पर किसानों से 5 लाख 75 हजार रुपए ठगे थे.

Shivpuri Fraud Case
शिवपुरी पुलिस ने ठगी करने वाले 3 आरोपियों को किया गिरफ्तार

By

Published : Dec 1, 2022, 11:07 PM IST

शिवपुरी।सिटी कोतवाली थाना पुलिस ने किसानों के टमाटर बेंचकर ठगी करने वाले 3 आरोपियों को हरियाणा के सोनीपत से गिरफ्तार किया है. जिले में तीन नटवरलाल बनकर आए व्यापारियों ने लगभग डेढ़ दर्जन किसानों के साथ ठगी को अंजाम दिया था. ठगों ने किसानों के टमाटर की बड़ी खेप को बेच दिया और रातों-रात शिवपुरी शहर को छोड़कर फरार हो गए थे. गिरफ्तार किए गए आरोपी मथुरा जिले के कोसीकला के रहने वाले वसीम कुरेशी, मोहम्मद राजा, शानू खान हैं. जो 5 नवंबर को शिवपुरी पहुंचे थे जहां उन्होंने सोनचिरैया होटल को अपना ठिकाना बनाया था.

इस तरह की टमाटर की ठगी: ठगों ने शिवपुरी जिले के फराह के रहने वाले नीरज धाकड़ और बंटी धाकड़ से मिलकर टमाटर की बड़ी खेप खरीदने की बात कही और उन्हें किसानों के खेतों पर से टमाटर उठाने का काम कमीशन पर सौंप दिया. नीरज और बंटी ने गांव के रहने वाले किसानों से मिलकर टमाटर को गाड़ियों में भरवा कर बाहर भिजवा दिया. नीरज धाकड़ ने बताया कि तीनों ठगों के कहने पर ट्रक भरकर टमाटर की खेप पहुंचा दी गई थी पहली भरी गई गाड़ी का भुगतान ठगों ने नही किया. जब उन्होंने पैसे देने का दबाव बनाया तो तीनों शिवपुरी से मोबाइल बंद कर भाग निकले. तीनों ठगों पर 5 लाख 75 हजार रुपए बकाया है.

Bhopal Crime News गोल्ड लोन कंपनी में काम करने वाली जालसाज महिला ने कई लोगों के साथ की ठगी

आलू की ठगी का बना रहे थे प्लान: शिवपुरी शहर के सोन चिरैया होटल के मैनेजर सुनील पांडे ने सिटी कोतवाली थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई है. सुनील पांडेय ने बताया कि तीनों ठगों ने होटल का किराया भी नहीं दिया. तीनों ठग अपने कपड़े और बैग को होटल में ही छोड़कर भाग गए थे. शिकायत के बाद पुलिस ने मोबाइल लोकेशन के आधार पर पुलिस ने हरियाणा के सोनीपत से गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने एक कार भी बरामद की है. जानकारी के अनुसार यह तीनों ठग आलू के व्यापारी बनकर पंजाब जा रहे थे. थाना प्रभारी अमित भदौरिया ने बताया कि तीनों से पूछताछ की जा रही है फरियादियों को भी बुलाया गया है पड़ताल के बाद कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details