शिवपुरी।खूबत घाटी के समीप जाम में फंसा एक ट्रक देखते ही देखते पलट गया. घटना की जानकारी लगते ही सतनवाड़ा पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है. घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. जानकारी के मुताबित शिवपुरी में सतनबाड़ा से लेकर कठमई बायपास तक फोरलेन के अधूरे पड़े निर्माण कार्य को पूरा किया जा रहा है. (Shivpuri fourlane highway)
Shivpuri News:फोरलेन हाइवे पर 10 सेकेंड में देखते ही देखते पलट गया ट्रक
शिवपुरी में खूबत घाटी के समीप फोरलेन हाइवे पर 10 किलोमीटर लंबा जाम लग गया. जिसमें फंसा एक ट्रक सड़क धसने के चलते देखते ही देखते पलट गया. Shivpuri fourlane highway, Shivpuri letest news, Suddenly the truck overturned
Shivpuri Road Accident चालक की लापरवाही से मजदूरों से भरा ट्रैक्टर पलटा, दो की मौत
आए दिन लगता है जाम: लोगों का कहना है कि यहां पर किए जा रहे काम की गुणवत्ता खराब होने के साथ-साथ किए जा रहे काम की गति भी बहुत धीमी है. जिसके चलते यहां पर आए दिन जाम लगा रहता है. सूत्रों के मुताबित शुक्रवार के दिन भी यही स्थिति बनी और यहां पर लगभग 10 किलोमीटर लंबा जाम लग गया. इसी जाम में फंसा एक ट्रक सड़क धसने के चलते देखते ही देखते पलट गया. (Shivpuri letest news) (Suddenly the truck overturned)