शिवपुरी। जिले के कोलारस थाना क्षेत्र के जगतपुर स्थित फॉरेस्ट ऑफिस के एक कमरे में वन विभाग के कर्मचारी का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला. जिसकी सूचना के बाद मौके पर पहुंची कोलारस थाना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है. जानकारी के अनुसार कोलारस के गर्ल्स हॉस्टल के पास रहने वाला 48 वर्षीय मुकेश राजावत वन विभाग में स्थाई कर्मचारी के तौर पर पदस्थ था. राजावत ने वन विभाग में नौकरी की शुरुआत अस्थाई कर्मचारी के तौर पर वर्ष 1989 ने की थी कुछ वर्ष ही पहले उसे स्थाई कर्मचारी बना दिया गया था मुकेश राजावत के दो बेटे और एक पत्नी है.
जांच में जुटी पुलिस: वन विभाग के एसडीओ मनोज कुमार सिंह ने बताया कि मुकेश राजावत हर रोज की तरह बीती रात भी अपनी ड्यूटी पर आया था. दोपहर वन विभाग के कंप्यूटर ऑपरेटर नौशाद को वन कार्यालय के एक कमरे की खिड़की में उसे शव दिखाई दिया, पास जाकर देखा तो वह शव मुकेश राजावत का था. तत्काल इसकी सूचना वन विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों सहित पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची कोलारस थाना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है.