मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

शादी में हुई हर्ष फायरिंग बारातियों ने चलाई गोली, दो महिलाओं सहित 3 साल की बच्ची घायल, अस्पताल में भर्ती - Shivpuri Crime News

शिवपुरी के बमरा गांव में एक शादी समारोह के दौरान बारातियों ने हर्ष फायर किया. इसमें 2 महिलाओं सहित 3 साल की बच्ची को गोली लग गई. घायलों को उपचार के लिए शिवपुरी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. (Shivpuri firing in wedding)

Shivpuri firing in wedding
शिवपुरी हर्ष फायरिंग

By

Published : May 3, 2022, 10:48 PM IST

शिवपुरी।पोहरी थाना के बमरा गांव में शादी समारोह के दौरान खुशी का माहौल अचानक चीख पुकार में बदल गया. यहां बारात में आए लोगों ने हर्ष फायर किए जिसमें दो महिलाओं सहित 3 वर्षीय बच्ची को गोली लग गई. घटना के बाद आननफानन में घायलों को शिवपुरी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज जारी है. पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुटी है. वीडियो रिकॉर्डिंग के जरिए आरोपियों की पहचान करने की कोशिश की जाएगी.
पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.(Shivpuri firing in wedding)

मदमस्त बारातियों ने चलाई गोली

दुल्हन के दरवाजे पर हुई हर्ष फायरिंग: गोली लगने से घायल हुई महिला रूबी यादव के पति राजेश यादव ने बताया कि बारात दुल्हन के द्वारे पहुंची ही थी कि इसी दौरान बारातियों ने हर्ष फायर किए. बंदूक से निकली गोली के छर्रे छत सेबारात देख रहीं दो महिलाओं सहित एक बच्ची में जा धंसे. जिसके बाद खुशी का माहौल एकदम से गमगीन हो गया और घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया. (3 Year Old Girl Including 2 Women Injured)
MP के सिवनी जिले में मॉब लिचिंग, तीन आदिवासियों को लाठी-डंडों से पीटा, दो की मौत, एक गंभीर

दोषियों पर होगी कार्रवाई:पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल के मुताबिक शादी समारोह में हुए हर्षफायर की सूचना रात्रि में मिली थी. घायलों का उपचार मेडिकल कॉलेज में कराया जा रहा है. पुलिस जांच में जुटी है. हर्ष फायर की इस घटना में दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. (Treatment Continues In Medical College Shivpuri)

ABOUT THE AUTHOR

...view details