मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

शिवपुरी: कोरोना नियमों का उल्लंघन करने पर मोबाइल विक्रेता पर एफआईआर - शिवपुरी

जिले में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए कोरोना कर्फ्यू लगाया गया है. इस दौरान केवल अतिआवश्यकीय सेवाओं, दूध, दवाइयां, पेट्रोल पंप को खोलने की अनुमति दो गई है, लेकिन एक दुकान संचालक ने कोरोना के नियमों का उल्लंघन कर अपने प्रतिष्ठान को खोले रखा.

FIR
एफआईआर

By

Published : Apr 20, 2021, 8:17 PM IST

शिवपुरी।जिले के करैरा में मंगलवार को कोरोना नियमों का उल्लंघन करने के आरोप में भारती मोबाइल नामक एक दुकान पर एफआईआर दर्ज की गई है. पुलिस के बताया कि जिले में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए कोरोना कर्फ्यू लगाया गया है. इस दौरान केवल अतिआवश्यकीय सेवाओं, दूध, दवाइयां, पेट्रोल पंप को खोलने की अनुमति दो गई है, लेकिन दुकान संचालक ने कोरोना के नियमों का उल्लंघन कर अपने प्रतिष्ठान को खोले रखा.

21 घंटें में ही पीसी शर्मा ने जूस पीकर तोड़ा उपवास, राज्य सरकार पर लगाए थे ये आरोप

  • यह है पूरा मामला

जिले में कोरोना संक्रमण के चलते जिलाधिकारी अक्षय सिंह और शिवपुरी एस.पी. राजेश चंदेल लगातार लोगों से कोरोना गाइडलाइन के पालन करने की अपील कर रहे हैं. जिले में 16 अप्रैल से 30 अप्रैल शाम 6 बजे तक कोरोना कर्फ्यू लगाया है. जिस पर निगरानी रखने के लिए मंगलवार को जिला प्रशासन की टीम बाजार का जायजा लेने निकली थी और इसी दौरान पुलिस की टीम ने करैरा के भंडार रोड पर पाया कि भारती मोबाइल संचालक अपनी दुकान खोलकर काउंटर पर बैठा था. वह उस वक्त एक ग्राहक को मोबाइल दिखा रहा था, जिसके बाद पुलिस की टीम ने उस पर तुरंत कार्रवाई करते हुए मामला दर्ज किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details