मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

किसानों ने किया मंत्री यशोधरा राजे के कार्यालय का घेराव, ट्रांसफॉर्मर खराब होने सूख रही फसलें - यशोधरा राजे सिंधिया के कार्यालय का घेराव

शिवपुरी में बिजली विभाग बिल की भरपाई न होने के चलते लगातार कनेक्शन काटने का कार्य कर रही है. बिजली विभाग की माने तो शिवपुरी जिले में करोड़ो रूपये का बिजली बिल बकाया है. बिजली कटौती को लेकर कुछ ग्रामीणों ने कैबिनेट मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया (Minister Yashodhara Raje) के जनसंपर्क कार्यालय कास भी घेराव किया, फिर भी किसानों के निराशा हाथ लगी.

shivpuri farmers protest
शिवपुरी में किसानों ने यशोधरा राजे सिंधिया के कार्यालय का घेराव

By

Published : Nov 12, 2022, 11:09 PM IST

शिवपुरी।शिवपुरी विधानसभा क्षेत्र के बड़ौदी गांव के किसानों ने शुक्रवार को कैबिनेट मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया (Minister Yashodhara Raje) के जनसंपर्क कार्यालय का घेराव किया. बिजली की समस्या को लेकर पहुंचे ग्रामीणों ने बताया कि छह माह से बिजली का ट्रांसफॉर्मर खराब पड़ा हुआ है जिसकी बजह से उनकी फसल सूख रही है और बिजली वाले 15 लाख रुपए का बिल बता रहे हैं. ग्रामीणों की परेशानी को सुनने के बाद सिंधिया जनसंपर्क कार्यालय से बिजली कंपनी के एसई से फोन पर बात की गई इसके बाद ग्रामीणों को वाणगंगा स्थित बिजली विभाग के मुख्य कार्यालय भेज दिया गया.

शिवपुरी में किसानों ने यशोधरा राजे सिंधिया के कार्यालय का घेराव

ग्रामीणों के हाथ लगी निराश: ग्रामीण बाणगंगा स्थित बिजली विभाग के मुख्य ऑफिस पर पहुंचे, जहाे अधिकारी ने कुल बकाया बिल राशि की 15 प्रतिशत राशि पहले जमा करने की बात कही. जिसके चलते ग्रामीण निराश होकर लौट गए. बड़ौदी में रहने वाले हमीर यादव ने बताया कि हमारे क्षेत्र में बीते 6 महीनों से बिजलीं नहीं आ रही है जिसके चलते कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. खेतों में खड़ी फसल भी बर्बाद हो रही है, दो वर्ष से पहले की फसलें बर्बाद हो चुकी हैं.

Gwalior : बर्बाद फसलों का मुआवजा न मिलने पर सैकड़ों किसानों ने किया कलेक्ट्रेट का घेराव

फसल के बिना कैसे भरेंगे बिल: ग्रामीणों का कहना था इस बार की फसल निकलने के बाद बिजली बिल का कुछ बकाया जमा कराने की सोच बनाई थी परन्तु इस बार की फसल भी बिना बिजली के बर्बाद होने की कगार पर है. ग्रामीणों ने यह भी कहा कि बिजली विभाग ने जो बकाया बिल बताया है वह सही नहीं है. इसी की फरियाद लेकर वह सिंधिया जनसंपर्क कार्यालय पहुंचे थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details