शिवपुरी।शिवपुरी विधानसभा क्षेत्र के बड़ौदी गांव के किसानों ने शुक्रवार को कैबिनेट मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया (Minister Yashodhara Raje) के जनसंपर्क कार्यालय का घेराव किया. बिजली की समस्या को लेकर पहुंचे ग्रामीणों ने बताया कि छह माह से बिजली का ट्रांसफॉर्मर खराब पड़ा हुआ है जिसकी बजह से उनकी फसल सूख रही है और बिजली वाले 15 लाख रुपए का बिल बता रहे हैं. ग्रामीणों की परेशानी को सुनने के बाद सिंधिया जनसंपर्क कार्यालय से बिजली कंपनी के एसई से फोन पर बात की गई इसके बाद ग्रामीणों को वाणगंगा स्थित बिजली विभाग के मुख्य कार्यालय भेज दिया गया.
ग्रामीणों के हाथ लगी निराश: ग्रामीण बाणगंगा स्थित बिजली विभाग के मुख्य ऑफिस पर पहुंचे, जहाे अधिकारी ने कुल बकाया बिल राशि की 15 प्रतिशत राशि पहले जमा करने की बात कही. जिसके चलते ग्रामीण निराश होकर लौट गए. बड़ौदी में रहने वाले हमीर यादव ने बताया कि हमारे क्षेत्र में बीते 6 महीनों से बिजलीं नहीं आ रही है जिसके चलते कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. खेतों में खड़ी फसल भी बर्बाद हो रही है, दो वर्ष से पहले की फसलें बर्बाद हो चुकी हैं.