शिवपुरी।शिवपुरी शहर के पेपर क्षमा मंडी में प्याज की खरीदी की जा रही है, इस दौरान जिले के किसान व्यापारियों से परेशान चल रहे हैं, बताया जा रहा है कि किसानों से व्यापारी 5% कर ले रहे हैं. इस दौरान आज नाराज किसानों ने मंडी में हंगामा खड़ा कर दिया. किसानों का कहना है कि 40 किलो की जगह 42 किलो प्याज तौली जा रही है, इससे पहले किसान एसडीएम को इस मामले की जानकारी दे चुके हैं और जिला प्रशासन ने भी एक आदेश जारी किया था. इस आदेश में लिखा गया था कि किसानों से कोई भी व्यापारी अतिरिक्त कर नहीं लेगा लेकिन व्यापारी जिला प्रशासन के इस आदेश को चुनौती दे रहे हैं.
शिवपुरी में भारत बंद का दिखा मिला जुला असर, किसानों ने निकाली रैली