मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

शिवपुरी के किसान के बेटे की ब्राजील में मलेरिया से मौत, कैलीफोर्निया में कर रहा था पढ़ाई - कैलीफोर्निया में कर रहा था पढ़ाई

शिवपुरी के एक छात्र की ब्राजील में मलेरिया से मौत हो गई. वह अपने दोस्तों के साथ घूमने के लिए ब्राजील गया था. वह कैलीफोर्निया में पढ़ाई कर रहा था. छात्र के पिता ने मांग की है कि भारत सरकार समय पर कार्रवाई कर शव भारत मंगवाए. youth dies of malaria in Brazil

Shivpuri farmer son dies of malaria in Brazil
शिवपुरी के किसान के बेटे की ब्राजील में मलेरिया से मौत

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Nov 25, 2023, 1:51 PM IST

शिवपुरी।शिवपुरी के कोलारस कस्बे के ग्राम नेतवास निवासी किसान के बेटे की ब्राजील में मलेरिया से मौत हो गई है. वह इसी शैक्षणिक सत्र में कैलीफोर्निया में पढ़ाई करने के लिए गया था. वह वहां से जब ब्राजील घूमने के लिए गया तो अचानक तबीयत बिगड़ने के कारण उसे हास्पिटल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया. उपचार के दौरान भारतीय समय अनुसार शुक्रवार की सुबह उसकी मौत हो गई. इससे पूरे जिले में शोक की लहर फैल गई. Shivpuri farmer son dies

कैलिफोर्निया की यूनिवर्सिटी में बीबीए स्टूडेंट :जिले के नेतवास निवासी किसान शेरा सरदार के बेटे नवजोत सिंह उम्र 23 साल ने इसी शैक्षणिक सत्र में कैलिफोर्निया की एक यूनिवर्सिटी में बीबीए में एडमीशन लिया था. वह 18-19 नवम्बर को भारत से कैलिफोर्निया के लिए रवाना हुआ. वहां से वह अपने दोस्तों और चाचा के साथ घूमने के लिए ब्राजील गया था. इसी दौरान ब्राजील में उसकी तबीयत अचानक खराब हो गई. नवजोत सिंह की तबीयत खराब होने पर अस्पताल में भर्ती करवाया गया. बकौल शेरा सरदार दो दिन तक तो नवजोत के चाचा को उससे मिलने दिया गया और वहां से नवजोत ने भी वीडियो काल के माध्यम से उससे बात की, लेकिन तीसरे दिन डॉक्टरों ने नवजोत से किसी को नहीं मिलने दिया और कह दिया कि वह आक्सीजन पर आईसीयू में है.

ये खबरें भी पढ़ें...

परिजन भारतीय दूतावास पहुंचे :डाक्टरों ने उसे मलेरिया होना बताया. शुक्रवार सुबह चार बजे उसकी मौत होना बताया गया है. शेरा सिंह के अनुसार उनका भाई वहां के प्रोसीजर के अनुसार भारतीय दूतावास पहुंच गए हैं और शव को भारत लाने की कार्रवाई पूरी कर रहे हैं. शेरा सिंह ने सरकार से गुहार लगाई है कि वहां के भारतीय दूतावास के माध्यम से कम से कम समय में बेटे के शव को भारत मंगवाने की कृपा करें. यहां बताना होगा कि नवजोत सिंह किसान शेरा सिंह के इकलौते बेटे थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details