मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Fake Fertilizer: खाद के नाम पर ठगी, नकली खाद की बिक्री बढ़ी, बोरी से निकले काली मिट्टी और कंकड़ - शिवपुरी के किसानों को मिला नकली खाद

शिवपुरी में नकली खाद की धडल्ले से बिक्री की जा रही है. जहां किसानों को खाद के कट्टे में काली मिट्टी और कंकड़ भरे मिले हैं. किसानों ने खेत में डालने से पहले खाद को पानी से भरे बर्तन में डालकर चेक किया था, जिसके बाद उन्हें नकली खाद के बारे में पता चला. shivpuri fake fertilizer sold, shivpuri farmers black soil pebbles in fertilizer

shivpuri farmers black soil pebbles in fertilizer
शिवपुरी के किसान को मिला खाद में कंकड़

By

Published : Oct 15, 2022, 3:39 PM IST

शिवपुरी। भौंती क्षेत्र में नकली खाद किसानों को देने का एक मामला सामने आया है. इसमें किसानों को असली डीएपी की जगह नकली डीएपी की खाद का वितरण केंद्र से किया जा रहा है. किसानों ने खेत में डालने से पहले पानी से भरे बर्तन में इस खाद को डालकर चेक किया तो खाद गला नहीं जिसके बाद इसकी सच्चाई सामने आई. जब खाद नकली निकली तो व्यापारी ने खाद के कट्टे वापिस कर लिए. वहीं किसानों ने इस मामले को लेकर इसकी शिकायत भौंती थाना में दर्ज कराई है. (shivpuri fake fertilizer sold)

शिवपुरी नकली खाद बिक्री

खाद के कट्टे में भरी मिली काली मिट्टी और कंकड़:मामले का खुलासा करते हुए पिछोर तहसील के ग्राम तिंघारी के रहने वाले किसान ने बताया कि, उसे और उसके साथी किसान को खाद की आवश्यकता थी. जिसे लेने के लिए वह भौंती के रामनिवास वरिहा के यहां 13 अक्टूबर को डीएपी खाद लेने पहुंचे थे. यहां खाद विक्रेता ने उन्हें डीएपी की असली खाद ना देते हुए डीएपी की 20 बोरियां नकली खाद दे दी थी. खाद को लेकर जब वह खेत पर पहुंचे और खाद डालने की तैयारी करने लगे तो उन्हें खाद के कट्टों में काली मिट्टी और कंकड़ भरे मिले. किसानों ने इसको चेक करने के लिए खाद को पानी में भी डाला लेकिन खाद गला नहीं, जिसके बाद उन्हें पता चला की खाद नकली है. (shivpuri farmers black soil pebbles in fertilizer)

डीएपी बता कर किसानों को बेचते थे नकली खाद, छिंदवाड़ा कृषि विभाग ने मारा छापा

नकली खाद को लेकर दर्ज कराई शिकायत: नकली खाद को लेकर किसान व्यापारी के पास पहुंचे. जहां किसानों ने इस बात की शिकायत व्यापारी से की. खाद विक्रेता ने इस शिकायत के बाद खाद की सभी 20 बोरियां वापस मांगने लगा, जिसपर किसानों ने उन्हें 19 खाद की बोरियां वापिस की, लेकिन एक खाद की बोरी शिकायत करने के लिए किसान ने अपने पास रख लिए. खाद विक्रेता के द्वारा नकली खाद बेचने की शिकायत किसानों ने भौंती थाने में दर्ज करवाई है. (shivpuri farmers get fake fertilizer)

ABOUT THE AUTHOR

...view details