शिवपुरी। जिले में दो विद्युत कर्मियों पर गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज होने से नाराज सैकड़ों की संख्या में विद्युत कर्मियों ने सामूहिक रूप से कलेक्टर और एसपी को एक ज्ञापन सौंपा है. इससे पहले शिवपुरी जिले की करैरा तहसील के समोहा गांव में मंगलवार की सुबह एक 20 वर्षीय युवक सोनू राजपूत की करंट लगने से मौत हो गई थी. जिससे नाराज परिजनों ने करेरा थाने का घेराव कर शव को सड़क पर रखकर चक्काजाम कर दिया था. परिजनों की मांग पर करैरा थाना पुलिस ने दो विद्युत कर्मियों पर गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज कर मामले की विवेचना शुरू कर दी थी. तब कहीं जाकर परिजन सड़क पर से हटने को राजी हुए थे. (shivpuri electricity department)
कार्रवाई नहीं होने पर बिजली कट की चेतावनी: विद्युत यूनियन के अध्यक्ष राजेश भार्गव का कहना है कि करैरा थाना पुलिस ने विद्युत कर्मचारियों की और से भी शिकायत दर्ज कराई थी परंतु करैरा थाने में उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई. इसके बाद मृतक के परिजनों के दबाव में आकर करैरा थाना पुलिस ने दो विद्युत कर्मियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया. इसी बात को लेकर सभी विद्युत कर्मचारी एकत्रित हुए. उन्होंने कलेक्टर और एसपी को एक ज्ञापन के माध्यम से एक नामजद और 5 अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग की है. मामला दर्ज ना होने पर 24 घंटे के बाद वह संपूर्ण करैरा तहसील की बिजली सप्लाई को ठप कर देंगे. इसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी. (shivpuri electrical workers protest)