मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

House Donate To School: बुजुर्ग महिला का सराहनीय कदम! शिक्षा के लिए स्कूल को दान किया पीएम आवास, स्वयं झोपड़ी में कर रही गुजारा - एमपी हिंदी न्यूज

शिवपुरी जिले में एक बुजुर्ग महिला ने बच्चों की शिक्षा को देखते हुए बड़ा कदम उठाया है, जिसकी हर कोई सराहना कर रहा है. दरअसल महिला ने अपना पीएम आवास स्कूल को दान में दे दिया. महिला अब स्वंय झोपड़ी में रहकर गुजर-बसर कर रही है.

House Donate To School
शिक्षा के लिए स्कूल को दान किया पीएम आवास

By

Published : Aug 21, 2023, 7:53 PM IST

Updated : Aug 21, 2023, 8:12 PM IST

बुजुर्ग ने स्कूल को दान किया अपना आवास

शिवपुरी।जिले के एक गांव की बुजुर्ग महिला ने शिक्षा के महत्व को समझते हुए नजीर पेश की है. महिला ने स्वयं के रहने के लिए मिला दो कमरों का पक्का प्रधानमंत्री आवास बच्चों की शिक्षा के लिए स्कूल को दान कर दिया. महिला स्वयं अब स्कूल के पास ही बनी टूटी-फूटी झोपड़ी में रहकर जीवन यापन कर रही है. दरअसल शिवपुरी जिले के फार्म का पुरा गांव में बच्चों को पढ़ने के लिए स्कूल भवन नहीं है. बस्ती के बच्चों को पढ़ाई से वंचित होते देखा गांव की ही बुजुर्ग महिला शीला आदिवासी ने खुद के लिए मिला प्रधानमंत्री आवास स्कूल के लिए दान कर दिया.

शिक्षा के लिए स्कूल को दान किया पीएम आवास

एमएनपी में आने के कारण विस्थापित हुआ था गांव:शिवपुरी जिले के माधव नेशनल पार्क की सीमा में आने की वजह से फार्म का पुरा गांव के डेढ़ सौ परिवारों को 9 साल पहले विस्थापित कर आगरा मुंबई नेशनल हाईवे से लगे सतनवाड़ा गांव के पास बसाया गया था. विस्थापन के बाद सरकार द्वारा यहां स्कूल और आंगनवाड़ी भवन स्वीकृत किए गए, लेकिन 9 साल गुजर जाने के बाद भी स्कूल और आंगनवाड़ी भवन अभी तक अधूरे पड़े हुए हैं.

Also Read:

पीएम आवास में शिक्षा ग्रहण कर रहे बच्चे:शिवपुरी जिले की सतनवाड़ा खुर्द पंचायत के अंतर्गत आने वाले फार्म का पुरा गांव के प्राइमरी स्कूल में कक्षा 1 से लेकर 5 तक 51 बच्चों का नामांकन है. जिन्हें पढ़ाने के लिए सरकार द्वारा दो शिक्षक नियुक्त किए गए हैं. लेकिन स्कूल भवन नहीं होने की वजह से दो कमरों के पीएम आवास में कक्षा एक और 2 की क्लास लग पा रही है. बाकी बच्चों को चबूतरे पर बैठकर शिक्षा ग्रहण करना पड़ रहा है.

पुरा गांव में बच्चों को पढ़ने के लिए स्कूल भवन नहीं हैं

राशि मिलते ही स्कूल भवन का निर्माण कराएंगे: शिवपुरी बीआरसीसी बालकृष्ण ओझा ने बताया कि ''शासन स्तर पर राशि नहीं आने के कारण स्कूल भवन का कार्य अधूरा पड़ा हुआ है. जैसे ही राशि प्राप्त होगी स्कूल भवन का निर्माण कराया जाएगा."

Last Updated : Aug 21, 2023, 8:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details