मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Shivpuri Drunken Man Video: जिस स्कूल में पढ़ा था उसी में शराब पीकर मचाया उत्पात, पत्थरबाजी से डरे छात्र - शिवपुरी के नशेड़ी ने स्कूल में बनाया रस्क

शिवपुरी के शासकीय माध्यमिक विद्यालय से एक मामला सामने आया है, जहां एक शराबी ने अपने की स्कूल में जमकर उत्पात मचाया. शराबी ने स्कूल शिक्षक को गाली दी तो वजह स्कूल पर पत्थरबाजी भी की. Shivpuri Drunken Man Video, Shivpuri Drunker Created Rusk in School

Shivpuri Drunken Man Video Viral
शिवपुरी नशे में धुत युवक का वीडियो वायरल

By

Published : Sep 20, 2022, 6:18 PM IST

शिवपुरी। जिले के कोलारस थाना क्षेत्र के साखनोर गांव के शासकीय माध्यमिक विद्यालय से एक शराबी का वीडियो वायरल हो रहा है. विद्यालय में एक शराबी ने हंगामा करते हुए जमकर उत्पाद मचाया. शराबी के हंगामे को देख स्कूल में मौजूद छात्र डर गए. इस दौरान शराबी ने गाली गलौज करते हुए पत्थरबाजी भी की. स्कूल के प्राचार्य ने इसकी शिकायत लुकवासा चौकी में दर्ज कराई है. (Shivpuri Drunker Created Rusk in School)

शिवपुरी नशे में धुत युवक का वीडियो वायरल

पानी न मिलने से भड़का शराबी: ग्राम साखनोर के रहने वाले नंदलाल आदिवासी ने अत्यधिक शराब पी रखी थी. नशे में वह स्कूल में पानी पीने पहुंच गया, जहां उसे पानी की टंकी में पानी नहीं मिला. इसके बाद शराबी ने बोरवेल चालू करने की मांग करनी शुरू कर दी. स्कूल के प्राचार्य लोकेंद्र सिंह लोधी ने बताया कि बोरवेल की मोटर कुछ दिन पूर्व खराब हो चुकी जिससे वह चालू नहीं हो पाया. इसकी वजह से शराबी भड़क गया और हंगामा करने लगा.

Jabalpur Sharabi Drama: शोले की तर्ज पर शराबी ने टॉकीज के ऊपर चढ़कर किया ड्रामा, फिर कूदा नीचे, देखें Video

इसी स्कूल में की है शराबी ने शिक्षा हासिल:नंदलाल आदिवासी ने इसी शासकीय प्राथमिक विद्यालय से शिक्षा हासिल की है. इस वायरल वीडियो में शराबी अपनी मार्कशीट लेने जाने पर पैसे मांगने के आरोप भी स्कूल के शिक्षकों पर लगाते हुए नजर आ रहा है. शराबी वीडियो में कहता हुआ दिखाई दे रहा है कि उसकी 6-7 कक्षा की मार्कशीट देने के एवज में स्कूल में मुझसे पैसे मांगे थे. स्कूल के प्राचार्य लोकेंद्र सिंह लोधी ने इसकी शिकायत लुकवासा चौकी में दर्ज कराई है. लुकवासा चौकी पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला पंजीबद्ध कर लिया है. (Shivpuri Drunken Man Video )

ABOUT THE AUTHOR

...view details