शिवपुरी। जिले के कोलारस थाना क्षेत्र के साखनोर गांव के शासकीय माध्यमिक विद्यालय से एक शराबी का वीडियो वायरल हो रहा है. विद्यालय में एक शराबी ने हंगामा करते हुए जमकर उत्पाद मचाया. शराबी के हंगामे को देख स्कूल में मौजूद छात्र डर गए. इस दौरान शराबी ने गाली गलौज करते हुए पत्थरबाजी भी की. स्कूल के प्राचार्य ने इसकी शिकायत लुकवासा चौकी में दर्ज कराई है. (Shivpuri Drunker Created Rusk in School)
पानी न मिलने से भड़का शराबी: ग्राम साखनोर के रहने वाले नंदलाल आदिवासी ने अत्यधिक शराब पी रखी थी. नशे में वह स्कूल में पानी पीने पहुंच गया, जहां उसे पानी की टंकी में पानी नहीं मिला. इसके बाद शराबी ने बोरवेल चालू करने की मांग करनी शुरू कर दी. स्कूल के प्राचार्य लोकेंद्र सिंह लोधी ने बताया कि बोरवेल की मोटर कुछ दिन पूर्व खराब हो चुकी जिससे वह चालू नहीं हो पाया. इसकी वजह से शराबी भड़क गया और हंगामा करने लगा.