शिवपुरी।जिला चिकित्सालय में एक बार फिर नसबंदी शिविर के दौरान बड़ी लापरवाही सामने आई है. अस्पताल में लगाए गए नसबंदी शिविर में कड़कड़ाती ठंड के बीच महिलाओं को ठंडे फर्श पर जमीन में ही लिटा दिया गया. जिसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि शिविर में नसबंदी कराने आईं दर्जनों महिलाएं फर्श पर लेटी हुई हैं. उनको एक बेड तक नसीब नही हो रहा है. एक कमरे में एक साथ कई महिलाओं को लिटाया गया है. जिला चिकित्सालय (Shivpuri District Hospital) में पूर्व में भी ऐसा मामला सामने आया था तब मानव अधिकार आयोग ने संज्ञान लेकर नोटिस जारी किए थे और जवाब मांगा था.
Shivpuri District Hospital नसबंदी शिविर का ऐसा नजारा, देखकर आप कहने लगेंगी, हमें नही कराना VIDEO - शिवपुरी जिला चिकित्सालय नसबंदी शिविर
एमपी अजब है भैया एमपी गजब है एमपी के अस्पतालों की खस्ताहाल तस्वीरें अक्सर आपने देखी होंगी. जहां मरीजों को लिटाने के लिए बेड तक नसीब नही होता. अस्पताल की लापरवाही का यह ताजा मामला शिवपुरी जिला चिकित्सालय से सामने आया है. यहां अस्पताल में नसबंदी शिविर लगाया गया था. जिसमें बड़ी संख्या में महिलाएं पहुंची थी, लेकिन इसके बाद उनके साथ जो हुआ वह किसी यातना से कम नहीं था. ठंड के मौसम में दर्जनों महिलाओं को एक साथ एक ही कमरे में ठंडे फर्श पर जमीन पर ही लिटा दिया गया.जिसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है.
Rewa Sanjay Gandhi Hospital प्रबंधन की लापरवाही, ICU वार्ड में 4 घंटे तक बिजली गुल, मरीज की मौत
सीएमएचओ ने कही कार्रवाई की बात: शिविर में हुई लापरवाही को लेकर जब जिला चिकित्सालय के सिविल सर्जन से बात करने का प्रयास किया गया तो वह बात करने की जगह गायब हो गए. जब सीएमएचओ डॉ. पवन जैन को इस बात की जानकारी दी गई तो सीएमएचओ ने इसे शर्मनाक बताते हुए कहा कि इस मामले की जांच कराकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करूंगा, साथ ही यह भी सुनिश्चित करूंगा कि भविष्य में इस तरह की लापरवाही को न दोहराया जाए.