मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

अस्पताल ही नहीं समझ रहे खून की कीमत! दान में मिला 41 यूनिट ब्लड बर्बाद - Shivpuri District Hospital

शिवपुरी जिला अस्पताल के ब्लड बैंक में रखी कई ब्लड की यूनिटों के खराब होने का मामला सामने आया है. (Shivpuri hospital blood wasted) अस्पताल प्रबंधन ने इसे फ्रिज खराब होने की बात कहकर अपना पलड़ा झाड़ लिया है.

Shivpuri 41 units blood wasted
शिवपुरी 41 यूनिट ब्लड बर्बाद

By

Published : Dec 29, 2022, 7:05 PM IST

शिवपुरी।मंगलवार की रात ब्लड बैंक का फ्रिज खराब होने से फ्रिज में रखी ब्लड की 41 यूनिट खराब हो गई. (Shivpuri 41 units blood wasted) जानकारी के अनुसार खराब हुई ब्लड की यूनिट मरीजों की जान बचाने के लिए डोनेट की गई थी. इसे इमरजेंसी केस के लिए फ्रीज में सुरक्षित रखा गया था, लेकिन लापरवाही के चलते जिला अस्पताल के स्वास्थ्य कर्मियों को इस बात की भनक तक नहीं लगी. (Shivpuri District Hospital Blood Bank) अब प्रबंधन इस मामले को रफा-दफा करने के प्रयास में जुटा हुआ है.

अस्पताल ही नहीं समझ रहे खून की कीमत

फ्रिज में आई खराबी: ब्लड बैंक प्रभारी डॉ. पवन राठौर ने बताया कि, ब्लड बैंक में ब्लड को सुरक्षित रखने के लिए फ्रिज का तापमान 2-6 डिग्री सेल्सियस रहना चाहिए. (Shivpuri hospital blood wasted) ऐसे में अगर फ्रिज का तापमान इससे अधिक या कम होता है तो एक घंटे के भीतर फ्रिज में रखी ब्लड यूनिट खराब हो सकती हैं.

Jabalpur Hospital की बड़ी लापरवाही, मरीज को चढ़ाया गलत खून, कलेक्टर ने दिए जांच के निर्देश

ब्लड हुआ खराब: ब्लड बैंक प्रभारी डॉ. पवन राठौर की माने तो ब्लड बैंक में रखे फ्रिज का तापमान माइनस 4 डिग्री तक पहुंच चुका था. इसी के चलते ब्लड बैंक फ्रिज में रखी 41 यूनिट खराब हो गई. फ्रिज का वोल्टेज बिगड़ गया था. जब तक ब्लड बैंक के स्वास्थ्य कर्मियों ने फ्रिज की जांच की तब तक फ्रीज में रखी ब्लड की यूनिट खराब हो चुकी थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details