मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

दिग्विजय सिंह का भाजपा पर आरोप, इवेंट पर करोड़ों खर्च करने वाली सरकार के पास पीड़ित और आदिवासियों के लिए पैसे नहीं - शिवराज के पास आदिवासी के लिए पैसे नहीं

पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने एक बार फिर भाजपा सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि ''भाजपा के पास रैली और जनता को मूर्ख बनाने के लिए करोड़ों रुपए हैं लेकिन ST/SC के शोषित पीड़ित लोगों और छात्रों की स्कालरशिप देने के लिए पैसे नहीं हैं. यही BJP की मानसिकता दर्शाता है.''

sanctioned aid amount Pending in Shivpuri
दिग्विजय सिंह का भाजपा पर आरोप

By

Published : Jun 11, 2023, 1:48 PM IST

Updated : Jun 11, 2023, 2:05 PM IST

शिवपुरी।अपने बयानों से सुर्खियों में रहने वाले प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने रविवार सुबह सोशल मीडिया पर एक पोस्ट अपलोड करते हुए भाजपा सरकार पर बड़े आरोप लगाए हैं. चूंकि मामला शिवपुरी जिले से जुड़ा हुआ है. दिग्विजय सिंह ने मध्यप्रदेश की भाजपा सरकार पर बड़ा हमला करते हुए शिवपुरी जिले में वर्षों से पेंडिंग पड़ी स्वीकृत सहायता राशि का हवाला दिया है.

जनता को मूर्ख बनाने के लिए करोड़ों रुपए: मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने भाजपा सरकार पर पर हमला करते हुए अपने पर्सनल सोशल मीडिया अकाउंट से लिखा है कि ''भाजपा के पास रैली और जनता को मूर्ख बनाने के लिए करोड़ों रुपए हैं, लेकिन एसटी-एससी के शोषित पीड़ित लोगों के लिए, छात्रों की स्कॉलरशिप देने के लिए पैसे नहीं हैं.'' इसके अलावा दिग्विजय सिंह ने शिवपुरी कलेक्टर रहे अक्षय कुमार सिंह और वर्तमान शिवपुरी कलेक्टर रविंद्र कुमार चौधरी द्वारा आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग के लिए लिखे गए दो पत्रों को भी फेसबुक पेज पर अपलोड किया है.

शिवराज सरकार के पास आदिवासी के लिए पैसे नहीं
एक साल से नहीं हुआ भुगतान

Also Read:इन खबरों को पढ़ने के लिए क्लिक करें

चर्चा का विषय बनी पोस्ट: इस पत्र में लिखा, शिवपुरी में दलित/आदिवासियों के साथ जातिगत अपमान, हत्या, लज्जा भंग+ के 318 मामलों में ₹374 का भुगतान पिछले 1 साल से नहीं हुआ है. इसके अलावा अनुसूचित जनजाति के 72 प्रकरणों में 91.50 लाख रुपए की स्वीकृति के बाद राशि न मिलने के चलते सहायता राशि के आवंटित न होने के बारे में बखान किया गया. पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह द्वारा की गई पोस्ट सुबह से ही जिले भर में चर्चा का विषय बनी हुई है. बता दें कि शिवपुरी केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का गढ़ माना जाता है, संभवता हो सकता है दिग्विजय सिंह ने इसी के चलते उन पर कटाक्ष किया हो.

Last Updated : Jun 11, 2023, 2:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details