शिवपुरी।अपने बयानों से सुर्खियों में रहने वाले प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने रविवार सुबह सोशल मीडिया पर एक पोस्ट अपलोड करते हुए भाजपा सरकार पर बड़े आरोप लगाए हैं. चूंकि मामला शिवपुरी जिले से जुड़ा हुआ है. दिग्विजय सिंह ने मध्यप्रदेश की भाजपा सरकार पर बड़ा हमला करते हुए शिवपुरी जिले में वर्षों से पेंडिंग पड़ी स्वीकृत सहायता राशि का हवाला दिया है.
जनता को मूर्ख बनाने के लिए करोड़ों रुपए: मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने भाजपा सरकार पर पर हमला करते हुए अपने पर्सनल सोशल मीडिया अकाउंट से लिखा है कि ''भाजपा के पास रैली और जनता को मूर्ख बनाने के लिए करोड़ों रुपए हैं, लेकिन एसटी-एससी के शोषित पीड़ित लोगों के लिए, छात्रों की स्कॉलरशिप देने के लिए पैसे नहीं हैं.'' इसके अलावा दिग्विजय सिंह ने शिवपुरी कलेक्टर रहे अक्षय कुमार सिंह और वर्तमान शिवपुरी कलेक्टर रविंद्र कुमार चौधरी द्वारा आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग के लिए लिखे गए दो पत्रों को भी फेसबुक पेज पर अपलोड किया है.