मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

रेल की पटरी पर मिला वृद्ध और युवक का शव, परिवार में पसरा मातम - शिवपुरी से वृद्ध का शव मिला

शिवपुरी के दो अलग-अलग क्षेत्र में रेल की पटरी पर एक वृद्ध और एक युवक का शव मिला. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है.

shivpuri dead body of old man found
शिवपुरी में रेलवे ट्रैक पर वृद्ध का शव मिला

By

Published : May 1, 2023, 3:58 PM IST

शिवपुरी में रेलवे ट्रैक पर युवक और वृद्ध का शव मिला

शिवपुरी।जिले के 2 अलग-अलग थाना क्षेत्रों से 2 लोगों की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई. इस मामले की जानकारी रहवासियों ने परिजनों और पुलिस को दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची क्षेत्र की पुलिस ने दोनों शवों को बरामद करते हुए पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा और फिर शवों को परिजनों को सौंप दिया गया. पुलिस ने मर्ग कायम करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है.

रेल की पटरी पर मिला वृद्ध का शव: पहला मामला थाना क्षेत्र के कोलारस रेलवे स्टेशन के पास का है. जहां हरि सिंह हर दिन की तरह सोमवार को भी खुले में शौच करने के लिए गया था, लेकिन सोमवार को वृद्ध ट्रेन की चपेट आ गया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. मृतक के परिजन ने बताया कि "हर दिन ताऊ सुबह 4 बजे के लगभग शौच करने के लिए घर के बाहर निकलते थे. उस दिन भी वैसा ही हुआ, जब काफी समय बीत गया और वह वापस नहीं आए तो हमने उनकी तलाश शुरू कर दी. इस बीच पड़ोस में रहने वालों ने बताया की रेलवे ट्रैक पर किसी वृद्ध का शव पड़ा हुआ है. जिसके बाद हमने मौके पर जाकर देखा तो वे हमारे ताऊ थे. उनके कानों से सुनने की छमता कम थी संभवत हो सकता है उनको ट्रेन की आवाज सुनाई न दी हो और वह इंदौर इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आ गए, जिससे उनकी मौत हो गई." बता दें कि मृतक के घर से सोमवार डोली उठनी थी, उसकी भतीजी की शादी थी. लेकिन डोली की जगह आज उस घर से अर्थी उठी.

ये भी खबरें पढ़ें...

रेल की पटरी पर मिला युवक का शव: दूसरा मामला शिवपुरी जिले के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का है, जहां रेल की पटरी पर एक युवक का कटा हुआ शव मिला है. युवक की शिनाख्त महेंद्र जाटव (21) निवासी गोदरी के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि महेंद्र बीते दिन अपने ससुराल गया था, जिसके बाद वह रात से अचानक लापता हो गया था. वहीं सुबह उसका शव रेल के पटरी पर मिलने से परिजनों में मौतम छा गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details