शिवपुरी।पिछोर के करारखेडा गांव में कमलेश्वर दंगल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. दंगल में देश के नामी पहलवानों की जोड़ियों ने दांव-पेंच दिखाए. दंगल में करीब 500 से अधिक पहलवानों ने भाग लिया. कमलेश्वर भारत केसरी दंगल प्रतियोगिता में नोएडा उत्तर प्रदेश से आए हनुमान अखाड़ा के पहलवान जोंटी ने पहला स्थान प्राप्त किया. कमलेश्वर भारत केसरी बने पहलवान जोंटी को 51 हजार रुपए का नगद पुरस्कार दिया गया. इस दंगल प्रतियोगिता में कई राज्यों के नामी-गिरामी पहलवानों के साथ इंटरनेशनल प्लेयर भी भाग ले चुके हैं.
दंगल देखने पहुंचे विदेशी मेहमान:पिछोर विधानसभा क्षेत्र के करारखेडा गांव में विधायक केपी सिंह के पिता ठाकुर धीरज सिंह जूदेव की स्मृति में दंगल प्रतियोगिता आयोजित की गई. दंगल प्रतियोगिता का लुत्फ उठाने आसपास के ग्रामीणों का हुजूम पहुंचा. पिछोर विधायक केपी सिंह के विदेशी मित्र भी इजराइल से दंगल देखने के लिए विधायक के गृह गांव करारखेड़ा पहुंचे. भारत की पहचान मानी जाने वाली कुश्ती को बचाए रखने के लिए हर साल शिवपुरी जिले के पिछोर में अंतरराज्यीय दंगल प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है.