मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Shivpuri Crocodile Video: मॉर्निंग वॉक के लिए निकले मिस्टर मगरमच्छ, वीडियो वायरल - Shivpuri jile ke samachar

शिवपुरी शहर के सबसे व्यस्ततम और सुबह सुबह मॉर्निंग वॉक के दौरान काफी भीड़ भाड़ वाली सड़क पर एक मगरमच्छ भी मॉर्निंग वॉक के लिए निकला. मगरमच्छ को देखते ही रास्ते से गुजर रहे एक राहगीर ने अपने मोबाइल कैमरे से मगरमच्छ का वीडियो बना लिया जो अब तेजी से वायरल हो रहा है. (Shivpuri Crocodile Video) (shivpuri crocodile walking on road) (madhya pradesh crocodile Viral Video) (crocodile rescue video).

Shivpuri Crocodile Video
शिवपुरी मगरमच्छ का वीडियो

By

Published : Oct 13, 2022, 3:11 PM IST

शिवपुरी।शहर से सटे बाजा घर की सड़क पर एक मगरमच्छ घूमता हुआ नदर आया.. (Shivpuri Crocodile Video) बाजा घर नेशनल पार्क से सटा हुआ इलाका है. यहां अक्सर वन्य प्राणियों को देखा जाता है. इसके साथ ही कर्बला सहित चांद पाठा झील भी इस मार्ग से सटी हुई है. जिसमें हजारों की संख्या में मगरमच्छ रहतें है. रवि नाम का एक शख्स बाजा घर की ओर से अपने वाहन में सवार होकर गुजर रहा था. तभी यह मगरमच्छ सड़क पर टहलते हुए देखा गया. जिसे उन्होंने अपने कैमरे में कैद कर लिया.(shivpuri crocodile walking on road) (madhya pradesh crocodile Viral Video)

शिवपुरी मगरमच्छ का वीडियो
इस मार्ग पर सैकड़ों लोग करते हैं मॉर्निंग वॉक: शिवपुरी शहर में बाजा हाउस मार्ग पर सुबह लगभग 4 बजे से लोगों का आना-जाना शुरू हो जाता है. यह मार्ग शहर का सबसे व्यस्ततम मॉर्निंग वॉक के लिए माना जाने वाला मार्ग है. यहां हर रोज सैकड़ों की संख्या में लोग मॉर्निंग वॉक पर आते हैं. हालांकि अब तक इस मार्ग पर किसी भी मगरमच्छ या अन्य वन्य प्राणियों के द्वारा हमले की घटना सामने नहीं आई है.

Shivpuri Crocodile Rescue: सुबह-सुबह सड़क पर घूमने निकला मगरमच्छ, युवाओं ने किया रेस्क्यू, देखें Video

माधव नेशनल पार्क की सीमा से सटा है इलाका: बाजा हाउस और कर्बला क्षेत्र में इससे पहले तेंदुए को भी देखा जा चुका है. यहां एक तेंदुए ने बाजा हाउस के पास बने मंदिर की गौशाला में घुसकर एक गाय के बछड़े को अपना शिकार बना लिया था. दरअसल यह क्षेत्र माधव नेशनल पार्क की सीमा से सटा हुआ है. जिसके कारण वन्य प्राणी कभी भी इन मार्गों पर सैर सपाटा करते हुए दिखाई दे जाते हैं (shivpuri crocodile walking on road) (madhya pradesh crocodile Viral Video)

ABOUT THE AUTHOR

...view details