मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Shivpuri Crocodile Rescue: सुबह-सुबह सड़क पर घूमने निकला मगरमच्छ, युवाओं ने किया रेस्क्यू, देखें Video - shivpuri crocodile walking on road

शिवपुरी में सुबह-सुबह शहर की सड़कों पर घूमने निकले मगरमच्छ के ऊपर युवाओं ने कपड़ा और पॉलीथीन डालकर उसकी आंखों को ढ़क दिया. इसके बाद वन विभाग की टीम को सूचित कर साथ में रेस्क्यू किया. (shivpuri crocodile walking on road) (madhya pradesh crocodile rescue operation) (crocodile rescue video)

Shivpuri Crocodile Rescue
शिवपुरी में मगरमच्छ का आतंक

By

Published : Sep 22, 2022, 1:28 PM IST

Updated : Sep 22, 2022, 2:52 PM IST

शिवपुरी। शहर की कालोनियों में मगरमच्छ निकलने का सिलसिला जारी है, गायत्री कॉलोनी में गुरुवार सुबह एक विशालकाय मगरमच्छ को दुकान के सामने बैठा देखा गया, मगरमच्छ की सूचना तुरंत ही वन विभाग की रेस्क्यू टीम को दे दी गई. इसके साथ ही क्षेत्र के निवासियों ने मगरमच्छ के ऊपर कपड़ा और पॉलीथीन डालकर उसकी आंखों को ढ़क दिया, जिससे उसे दिखाई ना दे. इसके बाद मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने मगरमच्छ का रेस्क्यू किया. (shivpuri crocodile walking on road) (madhya pradesh crocodile rescue operation) (crocodile rescue video)

शिवपुरी में मगरमच्छ का आतंक

बारिश के बाद निकलते हैं मगरमच्छ:शहर में अधिकतर रात के समय हुई बारिश के बाद मगरमच्छ निकलने की घटनाएं आम हो चुकी है, इससे पूर्व में भी शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में मगरमच्छों के निकलने की कई घटनाएं सामने आती रहीं हैं. इस बार हुई बारिश में लगभग एक दर्जन घटनाएं अब तक सामने आ चुकी हैं, कई बार तो वन विभाग की रेस्क्यू टीम की लेटलतीफी के चलते मगरमच्छ को पकड़ने में युवाओं ने अपनी जान को जोखिम में डालते हुए पकड़ा है.

कॉलोनी में घुसा मगरमच्छ, दहशत में आये लोग, देखिये फिर कैसे लोगों ने फंदा डाला और पकड़ा

लोगों ने उठाई नाली निर्माण की मांग:गायत्री कॉलोनी में जिस जगह मगरमच्छ निकलने की घटना सामने आई है, वहां के लोगों ने नाली बनाने की मांग की है. गायत्री कॉलोनी के रहने वाले संजय पाराशर का कहना है कि, "रोड के दूसरी तरफ खेत का हिस्सा है, बारिश के दौरान खेत का पानी सड़क और कॉलोनी में भर जाता है. जलभराव की स्थिति ना बने इसके लिए नगर पालिका को सड़क के दूसरी तरफ नाली का निर्माण करना चाहिए." (shivpuri crocodile walking on road) (madhya pradesh crocodile rescue operation) (crocodile rescue video)

Last Updated : Sep 22, 2022, 2:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details