शिवपुरी। शहर की कालोनियों में मगरमच्छ निकलने का सिलसिला जारी है, गायत्री कॉलोनी में गुरुवार सुबह एक विशालकाय मगरमच्छ को दुकान के सामने बैठा देखा गया, मगरमच्छ की सूचना तुरंत ही वन विभाग की रेस्क्यू टीम को दे दी गई. इसके साथ ही क्षेत्र के निवासियों ने मगरमच्छ के ऊपर कपड़ा और पॉलीथीन डालकर उसकी आंखों को ढ़क दिया, जिससे उसे दिखाई ना दे. इसके बाद मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने मगरमच्छ का रेस्क्यू किया. (shivpuri crocodile walking on road) (madhya pradesh crocodile rescue operation) (crocodile rescue video)
बारिश के बाद निकलते हैं मगरमच्छ:शहर में अधिकतर रात के समय हुई बारिश के बाद मगरमच्छ निकलने की घटनाएं आम हो चुकी है, इससे पूर्व में भी शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में मगरमच्छों के निकलने की कई घटनाएं सामने आती रहीं हैं. इस बार हुई बारिश में लगभग एक दर्जन घटनाएं अब तक सामने आ चुकी हैं, कई बार तो वन विभाग की रेस्क्यू टीम की लेटलतीफी के चलते मगरमच्छ को पकड़ने में युवाओं ने अपनी जान को जोखिम में डालते हुए पकड़ा है.