शिवपुरी।कोलारस विधानसभा के बदरवास थाना क्षेत्र में दो युवकों ने लिफ्ट देने के बहाने से दो नाबालिग के साथ जंगल में दुष्कर्म किया. ये मामला रामपुरी गांव की घटना है. युवकों ने नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने के बाद जान से मारने तक की धमकी दी. नाबालिग ने इस मामले की जानकारी अपने परिजनों को दी. पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
बाजार में घूमने गई थी दोनों नाबालिग:बताया जा रहा है कि रामपुरी गांव में रहने वाली 15 और 16 साल की दो नाबालिग बाजार में घूमने गई थी. शाम को बाजार से घूमने और खरीददारी करने के बाद अपने गांव वापस पैदल आ रही थी. इसी दौरान गांव के ही रहने वाले दो युवकों ने नाबालिगों को जल्द घर छोड़ने को बोलकर बाइक पर बैठा लिया, लेकिन दोनों नाबालिगों को घर न ले जाते हुए रामपुरी गांव के मंदिर वाली घाटी के पास जंगलों में ले गए, जहां दोनों नाबालिगों के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया.