मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Shivpuri Suicide News: प्रेम जाल में फंसे युवक ने की आत्महत्या, परिजनों ने प्रेमिका और उसके पति लगाया ब्लैकमेल करने का आरोप - शिवपुरी प्रेम जाल में फंसे युवक ने की आत्महत्या

कोलारस थाना क्षेत्र में प्रेम जाल में फंसे एक युवक ने आत्महत्या कर ली है. वहीं, परिजनों ने प्रेमिका एवं उसके पति पर ब्लैकमेल करने के कारण आत्महत्या करने का आरोप लगाया है. इस मामले में पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है.

Shivpuri Suicide News
प्रेम जाल में फंसे युवक ने की आत्महत्या

By

Published : Jun 11, 2023, 11:25 AM IST

प्रेम जाल में फंसे युवक ने की आत्महत्या

शिवपुरी।कोलारस थाना क्षेत्र में एक युवक ने प्रेम जाल के चलते आत्महत्या करने का मामला सामने आया है. इस मामले में मृतक के परिजनों का आरोप है कि प्रेमिका एवं उसके पति की ओर से युवक को ब्लैकमेल किए जाने के कारण उसने आत्महत्या की है. इस मामले पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं, मृतक के शव को उसके परिजन थाने लेकर पहुंचे और कार्रवाई करने की मांग की. पुलिस ने मृतक के परिजनों को जांच की बात कही गई और उन्हें आश्वासन दिया गया कि मामले की जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी.

युवक को प्रेम जाल में फंसा कर किया ब्लैकमेलः मृतक के परिजनों का कहना है कि मृतक का एक महिला से प्रेम प्रसंग था, जिसमें उसका पति भी शामिल था. उन्होंने कहा कि युवक को प्रेम जाल में फंसा कर उससे पैसों की मांग की जा रही थी और उसे ब्लैकमेल किया जा रहा था. इसी से तंग आकर युवक ने ये आत्मघाती कदम उठाया है. साथ में उन्होंने पुलिस से मांग करते कहा कि महिला और उसके पति पर मामला दर्ज हो. वहीं, पुलिस ने बताया कि युवक की पोस्टमार्टम और जांच की रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें :-

मामले की जांच की शुरूः इस मामले को लेकर थाना प्रभारी मनीष शर्मा ने बताया कि "थाना क्षेत्र में एक युवक ने आत्महत्या कर ली है. मृतक के परिजनों ने एक महिला और उसके पति पर ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया है. पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है."

ABOUT THE AUTHOR

...view details