शिवपुरी।कोलारस थाना क्षेत्र में एक युवक ने प्रेम जाल के चलते आत्महत्या करने का मामला सामने आया है. इस मामले में मृतक के परिजनों का आरोप है कि प्रेमिका एवं उसके पति की ओर से युवक को ब्लैकमेल किए जाने के कारण उसने आत्महत्या की है. इस मामले पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं, मृतक के शव को उसके परिजन थाने लेकर पहुंचे और कार्रवाई करने की मांग की. पुलिस ने मृतक के परिजनों को जांच की बात कही गई और उन्हें आश्वासन दिया गया कि मामले की जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी.
युवक को प्रेम जाल में फंसा कर किया ब्लैकमेलः मृतक के परिजनों का कहना है कि मृतक का एक महिला से प्रेम प्रसंग था, जिसमें उसका पति भी शामिल था. उन्होंने कहा कि युवक को प्रेम जाल में फंसा कर उससे पैसों की मांग की जा रही थी और उसे ब्लैकमेल किया जा रहा था. इसी से तंग आकर युवक ने ये आत्मघाती कदम उठाया है. साथ में उन्होंने पुलिस से मांग करते कहा कि महिला और उसके पति पर मामला दर्ज हो. वहीं, पुलिस ने बताया कि युवक की पोस्टमार्टम और जांच की रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.