शिवपुरी।मध्यप्रदेश में दलितों पर अत्याचार के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. ऐसा ही एक मामला शिवपुरी जिले से सामने आया जहां एक दलित परिवार पर हुए अत्याचार के मामले में पुलिस पर उचित कार्रवाई नहीं करने के आरोप लगे हैं. इस मामले की शिकायत पीड़ित परिवार ने अस्पताल में भर्ती घायल मां बेटे को हाथ ठेले पर ले जाकर शिवपुरी एसपी को दर्ज कराई है. हाथ ठेले को एंबुलेंस बना कर एसपी ऑफिस पहुंचे पीड़ित परिवार ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाते हुए आरोपियों के विरुद्ध हत्या के प्रयास का मामला दर्ज करने की मांग की है. इसके साथ ही पीड़ित परिवार ने अपनी जान माल की सुरक्षा की गुहार भी पुलिस से लगाई. पुलिस ने इस मामले में पीड़ित परिवार को जांच के बाद उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है.
जमीनी विवाद में मां बेटे पर जानलेवा हमला: सिरसौद थाना क्षेत्र के टोंका गांव की निवासी 60 वर्षीय धनो बाई जाटव का एक खेती की जमीन को लेकर गांव के ही इमरत यादव से विवाद चल रहा था. इसी विवाद को लेकर इमरत यादव सिन्धिया यादव, बन्टी यादव और सिरनाम यादव ने 24 मार्च 2023 को फरियादी धनो बाई जाटव और उसके लड़के कल्ला पुत्र फजीता जाटव की लाठी-डंडों से बेरहमी से पिटाई कर दी. जिससे धनो बाई जाटव और उसके लड़के कल्ला के हाथ पैर में फैक्चर हो गया. घटना की शिकायत पर से पुलिस ने 4 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी.