शिवपुरी। जिले में एक 35 वर्षीय महिला के साथ हैवानियत का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. मायापुर थाना क्षेत्र के पडौरा गांव में 2 अजनबी लोगों ने महिला को पकड़कर कर उसकी आंखें बंद कर गर्म चिमटे से उसका चेहरा ,गुप्तांग सहित शरीर को जगह-जगह से दाग दिया. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी महिला को तड़पता छोड़कर भाग गए. परिजनों ने गंभीर हालत में महिला को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज शिवपुरी में भर्ती कराया है. जानकारी मिलने के बाद मेडिकल कॉलेज पहुंची पुलिस ने महिला का बयान दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. (shivpuri crime news)
खेत पर काम कर रही थी महिला:पीड़ित महिला के मुताबिक शुक्रवार को करीब 4:30 बजे पीड़िता अपने खेत पर मूंगफली बिनने के बाद खेत पर ही खाना बनाने की तैयारी कर रही थी. तभी पीछे से आकर दो लोगों ने उसे पकड़ लिया. महिला चिल्लाई तो दोनों आरोपियों ने उसका मुंह बंद कर दिया और उसके हाथ पैर पकड़ लिया. इसके बाद उसकी आंखों को बंद कर गर्म चिमटे से महिला का चेहरा गुप्तांग सहित शरीर को जगह-जगह से दाग दिया. महिला ने बताया कि घटना को अंजाम देने के बाद दोनों आरोपी उसे तड़पता हुआ छोड़कर भाग गए. आंखें बंद होने के कारण महिला दोनों आरोपियों को पहचान नहीं पाई. फिलहाल महिला का मेडिकल कॉलेज में इलाज जारी है.(violence with woman in shivpuri)