शिवपुरी।बदरवास से काेलारस थाना क्षेत्र के बीच में फोरलेन हाईवे पर अज्ञात चोरों ने चलते हुए कंटेनर के ताले तोड़ कर उसमें से हजारों रुपये के डिस्पोजल चोरी कर लिए. पुलिस ने रात भर कंटेनर चालक को थाने में रोक कर रखा और उसके बाद उसकी शिकायत दर्ज की. बिना कार्रवाई के ही सुबह उसे भगा दिया. कंटेनर में से 30 कार्टून चोरी हो हुए हैं. एक कार्टून की कीमत 3,000 बताई गई है. लगभग 90 हजार रुपये का डिस्पोजल चोरी हो चुका है. अहमदाबाद से एक कंटेनर बिजली के फ्यूज व डिस्पोजल सामग्री लेकर पटना जा रहा था.
शिवपुरी में चलते कंटेनर से चोरों ने उड़ाए डिस्पोजल ग्लास से भरे 30 कार्टन - भूसा फैक्ट्री में नाबालिग मजदूर की मौत
शिवपुरी में कोलारस थाना क्षेत्र में कंटेनर कटिंग का मामला सामने आया है. कंटेनर से चोरों ने उड़ाए डिस्पोजल ग्लास से भरे कार्टन. 11 दिन के भीतर दूसरी घटना है. जबकि देहात थाना क्षेत्र में भूसा फैक्ट्री में नाबालिग मजदूर की करंट लगने से मौत हो गई है.
एक हफ्ते में दूसरी घटना: कंटेनर ड्राइवर रामलाल के अनुसार, उसने वहां से डायल-100 पर काल किया. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस उसे कोलारस थाने ले आई. उसे रात में आश्वस्त किया गया कि "सुबह उसकी कार्रवाई की जाएगी. सुबह पुलिस ने उसे बिना कार्रवाई थाने से लौटा दिया. ऐसे ही मामले में तीन दिन पहले भी बदरवास थाना क्षेत्र में गाड़ी से पार्सलों की चोरी को अंजाम दिया गया था. लगातार घटित दो घटनाओं से ऐसा प्रतीत हो रहा है कि बदरवास के आसपास कोई गिरोह काम कर रहा है.
- Indore:लापता हुई नाबालिग,परिजनों को लव जिहाद का शक,बजरंग दल कार्यकर्ता पहुंचे पुलिस थाने
- मुस्लिम युवक ने अमन बनकर नर्स से की दोस्ती, शारीरिक शोषण और धर्मांतरण का आरोप
- भोपाल में केरल जैसे हालात, बढ़ रहा लव जिहाद, साध्वी प्रज्ञा का बड़ा बयान
- झाड़ियों के पीछे कर रहा था अश्लील हरकत, हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने किया पुलिस के हवाले
भूसा फैक्ट्री में नाबालिग मजदूर की करंट लगने से हुई मौत:शिवपुरी जिले के देहात थाना क्षेत्र में आज सुबह भूसे के गट्टे बनाने वाली फैक्ट्री में नाबालिग मजदूर की करंट लगने से मौत हो गई है. मृतक का नाम अमन जैन बताया जा है. परिजनों ने फैक्ट्री मालिक पर लापरवाही के आरोप लगाया है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम कराकर डेड बॉडी परिजनों को सौंप दिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है. मृतक अमन के चाचा ने बताया "जिस बिजली के स्विच से करंट लगने से भतीजे की मौत हुई है. वह स्विच 2 महीने से खराब था. मजदूरों ने इसकी शिकायत मालिक से कई बार की थी लेकिन उसने उस बात को गंभीरता से नहीं लिया और मालिक की गलती के चलते आज एक नाबालिग मजदूर की मौत हो गई है.