शिवपुरी। जिले में खनियांधाना नगर पालिका अध्यक्ष पति की दबंगई का मामला सामने आया है. यहां वार्ड वासियों के साथ पानी की समस्या को लेकर अध्यक्ष से मिलने पहुंचे पार्षद के साथ अध्यक्ष पति ने अभद्रता की. पार्षद का आरोप है कि, अध्यक्ष के पति ने उसके साथ जातिसूचक गाली गलौज कर उसे धक्के मार कर भगा दिया (Shivpuri nagar palika president husband fight). पीड़ित पार्षद ने वार्ड वासियों के साथ इसकी रिपोर्ट खनियांधाना थाना में दर्ज कराई, जिस पर पुलिस ने नगरपालिका अध्यक्ष पति के खिलाफ मारपीट और एससी एसटी एक्ट की धाराओं में केस दर्ज कर मामला जांच में लिया है.
Shivpuri Crime News नगर पालिका अध्यक्ष पति की दबंगई, आदिवासी पार्षद के साथ मारपीट, केस दर्ज
शिवपुरी में नगर पालिका पार्षद ने नगर पालिका अध्यक्ष के पति पर मारपीट और गाली गलौज का आरोप लगाया है. वार्ड वासियों के साथ पानी की समस्या को लेकर अध्यक्ष से मिलने पहुंचे पार्षद के साथ अध्यक्ष पति ने अभद्रता की(Shivpuri nagar palika president husband fight). पीड़ित पार्षद ने वार्ड वासियों के साथ इसकी रिपोर्ट खनियांधाना थाना में दर्ज कराई है.
Indore में बजरंग दल ने फिर मुस्लिम युवक को हिन्दू युवती के साथ पकड़ा, मारपीट कर किया पुलिस के हवाले
पानी की समस्या को लेकर पहुंचा था पार्षद:जानकारी के अनुसार खनियांधाना नगर पालिका के वार्ड क्रमांक 3 से पार्षद करन आदिवासी वार्ड वासियों के साथ पानी की समस्या को लेकर नगर पालिका अध्यक्ष छाया साहू से मिलने पहुंचा था, लेकिन यहां अध्यक्ष के न मिलने पर अध्यक्ष के पति सत्येंद्र साहू मिले. जिन्हें वार्ड में पानी की समस्या से अवगत कराया तो उन्होंने वार्ड पार्षद करन आदिवासी के साथ अभद्रता कर गाली गलौज की. जब पार्षद ने गालियां देने से मना किया तो अध्यक्ष पति सत्येंद्र साहू ने पार्षद करन आदिवासी को थप्पड़ मार दिया और धक्का दे दिया, जिससे पार्षद नीचे गिर गए (Shivpuri municipality president husband assault). अध्यक्ष पति की दबंगई की शिकायत पीड़ित पार्षद ने खनियांधाना थाना पहुंचकर दर्ज कराई, जिस पर पुलिस ने अध्यक्ष पति सत्येंद्र साहू के विरुद्ध केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.