शिवपुरी/मंडला।मध्यप्रदेश में लगातार क्राइम के ग्राफ में बढ़ोतरी हो रही. छेड़छाड़, आत्महत्या, मर्डर की घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रही है. आए दिन सुसाइड और छेड़छाड़ की खबरें सामने आ रही है. ताजा मामला शिवपुरी से सामने आया है. जहांजिले के कोलारस थाना क्षेत्र अंतगर्त आने वाले जेल कॉलोनी में रहने वाले 25 साल के युवक ने आत्महत्या कर ली. कोलारस थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज जांच शुरू कर दी है. वहीं मंडला में एक परिवार पर घर में घुसकर बदमाशों ने हमला कर दिया. इस मामले पर जिला मेहरा झरिया कल्याण संघ ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है.
25 साल के युवक ने किया सुसाइड: शिवपुरी के जेल कॉलोनी में रहने वाली गुड्डी प्रजापति घटना की रात पड़ोस में आयोजित एक कार्यक्रम में खाना खाने गई थी. जब वह रात के 11 बजे घर वापस आई तो वह किसी काम से अपने बेटे सोनू प्रजापति के कमरे पर पहुंची. जहां उन्हें पता चला की उनके बेटे ने आत्महत्या कर ली है. परिजन सोनू को कोलारस अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इसकी जानकारी परिजनों ने तत्काल पुलिस को दी.