मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Shivpuri Crime News: चुनावी बिगुल बजने के बाद शराब की तस्करी शुरू, अवैध शराब की 20 पेटियों के साथ 2 गिरफ्तार - शिवपुरी पुलिस ने अवैध शराब के दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

शिवपुरी जिले में चुनावी बिगुल बजने के बाद शराब की तस्करी भी एक बार फिर शुरू हो चुकी है, जिसके तहत आज कोलारस थाना पुलिस ने दो शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है, जिनके पास से 78000 की अवैध शराब जब्त की गई है. (Shivpuri Crime News)

Shivpuri Crime News
शिवपुरी पुलिस ने अवैध शराब के दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

By

Published : Jun 6, 2022, 3:55 PM IST

शिवपुरी।मध्य प्रदेश में चुनावी बिगुल बजने के बाद अब शराब की तस्करी भी की जाने लगी है, जिस पर पुलिस अब अपनी नजरें गड़ाए बैठी हुई है. सोमवार को पुलिस ने दो शराब तस्करों को पकड़ने में सफलता हाथ हासिल की. कोलारस थाना पुलिस ने इन दोनों शराब तस्करों (Shivpuri Crime News) से अवैध शराब जब्त कर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया है.

चुनावी बिगुल बजने के बाद शराब की तस्करी शुरू

क्या है मामला:कोलारस थाना प्रभारी मनीष कुमार शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि उन्हें मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी कि "शिवपुरी तरफ से गुना की ओर एक कार सेवरोले यूव्हीए ग्रे कलर की है, जिसका नंबर एमपी 17 सीए 1556 है. इस कार से दो शराब तस्कर शराब की तस्करी करने जा रहे हैं. ट्रको के पीछे आ रही एक सेवरोले यूव्हीए ग्रे कलर की कार को शासकीय वाहन के सहयोग से पूरनखेडी टोलटैक्स के पास फोरलाइन एबीरोड पर रोका. इस दौरान कार में बैठे दोनों से जब नाम पूछा तो एक नए अपना नाम अनुज शर्मा और दूसरे ने अपना नाम उदयवीर बताया.

ये साम्रगी हुई जब्त: जब बाद में कार की तलाशी ली तो 12 पेटी सफेद मदिरा मसाला की रखी थी, इसके साथ ही कार की डिग्गी को खुलवाकर देखा तो 08 पेटी लाल मसाला मदिरा की रखी पाई. कुल 20 पेटी शराब की गईं, जिसमें प्रत्येक पेटी में 50-50 देसी दारू सीलबंद होकर रखे थे. इसी के साथ कार में 12 पेटी प्लेन मदिरा शराब की रखी मिली. जब पेटियों को खोलकर चैक किया तो प्रत्येक पेटी मे 50-50 क्वाटर रखे मिले, जिनमें कुल 600 क्वाटर मिले जिनकी कीमत लगभग 42000 रूपये होगी. इसके अलावा जब कार की डिग्गी खुलवाई तो उसके अंदर 08 पेटी मसाला शराब रखी मिली, पेटियों को खोलकर चैक किया तो प्रत्येक पेटी में 50-50 क्वाटर कुल 400 क्वाटर शीलबंद मिले, जिनकी कीमत 36000 रूपये होगी.

Robbery in Bhind: भिंड जिले में लगातार तीसरे दिन लूट, बदमाशों ने बंदूक के दम पर लूटा प्रॉपर्टी डीलर का घर

पुलिस ने दर्ज किया मामला: पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 34 (2) आवकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई करते हुए देसी और मसाला शराब की कुल 20 पेटियों सहित कार जप्त कर आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details