ETV Bharat Madhya Pradesh

मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Shivpuri Crime News: एसआई के बेटे को ऑटो की बैटरी चुराते पुलिस ने रंगे हाथ दबोचा - एसआई के बेटे को बैटरी चुराते पुलिस ने दबोचा

मध्यप्रदेश में अपराधिक घटनाओं का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है. शिवपुरी में स्मैक के लती एक चोर को पुलिस ने रंगे हाथों पकड़ा है. चोर एसआई का बेटा बताया जा रहा है. वहीं इंदौर में शराब के नशे में धुत एक महिला ने पति-पत्नी पर चाकू से हमला कर जख्मी कर दिया.

police caught si son red handed stealing battery
एसआई के बेटे को ऑटो की बैटरी चुराते पुलिस ने रंगे हाथ दबोचा
author img

By

Published : Feb 2, 2023, 10:19 PM IST

शिवपुरी।जिले की कोर्ट के बाहर पुलिस ने एक बैटरी चोर को रंगे हाथों आटों की बैटरी चुराते दबोचा है. पुलिस इस युवक को अपने साथ कोतवाली ले गई. बताया गया है कि चोर स्मैक का लती है. आरोपी आरिफ खान पुत्र अनवर खान निवासी हाथीखाना स्मैक का लती है और वह आटो चलाता है. आज वह अपनी आटो से कोर्ट के सामने पहुंचा और वहां अपनी आटो खड़ी कर दूसरी आटों की बैटरी चुराने लगा. बैटरी चुराते हुए वहां मौजूद पुलिस ने रंगे हाथों उसे पकड़ लिया.

स्मैक का लती है आरोपीः पकड़े जाने के बाद युवक से जब पुलिस ने पूछा तो युवक कुछ भी बोलने से बचने लगा. तत्काल पुलिस उसको लेकर कोतवाली पहुंची. जानकारी के अनुसार आरोपी आरिफ खान के पिता अनवर खान पुलिस में एसआई के पद पर पदस्थ है. उनके बेटे की आदतें खराब हो गई हैं. जिसके चलते वह स्मैक का लती हो गया है. बीते कुछ दिनों से वह नशामुक्ति केंद्र में रखा गया था. जहां से निकलने के बाद वह फिर चोरी की वारदातों को अंजाम देने लगा है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

नशे में धुत युवती ने चाकू से किया हमलाः इंदौर से प्राप्त क्राइम की एक अन्य खबर के अनुसार हीरा नगर थाना क्षेत्र में नशे में धुत एक युवती ने पति-पत्नी पर चाकू से हमला कर कर उन्हें घायल कर दिया. फिलहाल पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है.मिली जानकारी के अनुसार हीरा नगर थाना क्षेत्र में रहने वाले पति पत्नी को एक युवती ने चाकू मार दिया. आरोपी शराब के नशे में आकर विवाद कर रही थी. युवक ने विरोध किया तो उसे चाकू मारा बीच-बचाव करने पर पत्नी को भी चाकू मार दिया. घायल रमेश ने हीरानगर थाने पर शिकायत दर्ज कराई कि वह घर पर बैठा हुआ था. इसी दौरान वहां पर आरती आई, वह शराब के नशे में थी. आरोपी ने उसके साथ में गाली गलौच करना शुरू कर दिया. विरोध करने पर मारपीट कर दी. इसके बाद चाकू से हमला कर दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details