शिवपुरी।जिले के कोलारस थाना क्षेत्र के तहत आने वाले शिवशक्ति गार्डन के पास रहने वाले एक व्यक्ति को प्लॉट दिखाने के बहाने दो अज्ञात युवक जबरन जंगल में ले गए और इसके बाद एक महिला के साथ उसके अश्लील वीडियो बना लिए. इसके बाद गिरोह के लोगों ने उसके साथ मारपीट कर उससे 5 लाख रुपये की मांग की. पुलिस में शिकायत करने पर आरोपियों ने पीड़ित को जान से मारने की धमकी दी. पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है. पुलिस के अनुसार दौलत सिंह (58 साल) कोलारस में एक प्लॉट खरीदना चाह रहे थे. इसी के चलते वह दलालों के माध्यम से प्लॉट देख रहे थे.
प्लॉट खरीदने के झांसे में ले गए :शिकायत में उसने बताया किबीते 4 सितम्बर को शाम करीब छह बजे उनके पास किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा फोन आया. इसमें कहा गया कि कोलारस बायपास पर एक सस्ता प्लॉट है. प्लॉट खरीदने के लिए व्यक्ति फोरलेन स्थित आरा मशीन पर पहुंचा. वहां उसे दो युवक मिले, जिन्होंने उसे पहचाना और कहा कि चलो आपको प्लॉट दिखवा देते हैं. इसके बाद दोनों ने दौलत सिंह को बाइक पर बैठा लिया. जब बाइक फोरलेन पर स्थित गांधी पेट्रोल पंप के पास पहुंची तो दौलत सिंह ने उक्त युवकों से कहा कि उसे इधर प्लॉट नहीं चाहिए.