मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Shivpuri Crime News: किसान का लाखों रुपयों से भरा बैग ले उड़ा नाबालिग चोर, गोल्ड के बदले लिया था लोन - shivpuri farmer took gold loan

शिवपुरी में एक किसान ने गोल्ड गिरवी रखकर और उसके बदले लोन लेकर मार्केट पहुंचा. इस दौरान एक नाबालिग चोर लाखों रुपये से भरा बैग लेकर भाग निकला. मामले की शिकायत किसान ने कोलारस थाने में दर्ज कराई है. (Shivpuri Crime News) (shivpuri farmer took loan against gold) (Minor looted farmer in shivpuri)

Shivpuri Crime News
शिवपुरी क्राइम न्यूज

By

Published : Jun 9, 2022, 11:55 PM IST

शिवपुरी।कोलारस थाना क्षेत्र से किसान के साथ चोरी की वारदात सामने आई है. किसान बैंक से पैसे निकाल कर सामान खरीदने जा रहा था इस दौरान चोर किसान के बैग से पैसा निकाल कर भाग निकले. किसान ने घटना की शिकायत कोलारस थाने पर दर्ज कराई है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश शुरू कर दी है.

किसान का लाखों रुपयों से भरा बैग ले उड़ा नाबालिग चोर
गोल्ड रखकर बैंक से लिया था लोन: रिजोदा गांव के रहने वाले अनंत सिंह रघुवंशी बेटे के साथ बैंक से गोल्ड लोन लेने कोलारस पहुंचे थे. यहां बैंक में सोना रखकर एक लाख सत्तर हजार की राशि का लोन लिया था. पैसे निकालने के बाद वह जनरल स्टोर पर सामान खरीदने गए. इस दौरान अज्ञात चोर बैग चोरी कर भाग निकला. चोरी होने की शिकायत किसान अनंत सिंह ने कोलारस थाने में पहुंचकर दर्ज कराई है. किसान आनंद सिंह ने बताया कि, उसने अपने भाई की जमीन का सौदा किया था. सोमवार को रजिस्ट्री करानी थी. इस कारण उसने बैंक से एक लाख सत्तर हजार रुपये निकाले थे. Agar Crime News: ज्वेलर्स की दुकान में खिड़की तोड़ कर घुसे चोर, लाखों की चोरी की घटना सीसीटीवी में कैद

सीसीटीवी में कैद हुआ चोर:चोरी की वारदात सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुई है. वीडियो में एक नाबालिग चोर नजर आता है जो दो अन्य चोरों के साथ मोटरसाइकिल पर सवार होकर आया था. पैसे उड़ाने के बाद उसी मोटरसाइकिल पर नाबालिग चोर मौके से फरार हो जाता है. सीसीटीवी रिकॉर्डिंग के आधार पर कोलारस थाना पुलिस जांच में जुटी हुई है.

(Shivpuri Crime News) (shivpuri farmer took loan against gold) (Minor looted farmer in shivpuri)

ABOUT THE AUTHOR

...view details