शिवपुरी। बुधवार को न्यायालय ने पत्नी की हत्या के एक आरोपी को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है. इस मामले में शासन की ओर से पैरवी अपर लोक अभियोजन बृजेश द्विवेदी ने की. जानकारी के अनुसार जिले की पिछोर थाना क्षेत्र में आने वाले गुल्लियापुरा गरेठा गांव में 07 दिसंबर 2020 को आरोपी रामेश्वर लोधी ने अपनी पत्नि की डंडे एवं हसिया से बेहरहमी से हत्या कर दी थी. हत्या की पीछे आरोपी का किसी महिला से अवैध संबंध था. आरोपी ने पत्नी को रास्ते से हटाने के लिए पत्नी की हत्या कर दी थी.
पिता की रिपोर्ट पर बेटे को जेल: आरोपी ने अपनी पत्नी के साथ अपने माता-पिता को भी प्रताणित करता था. आरोपी ने पत्नी की हत्या के बाद लाश को एक कमरे में बंद कर दिया था. घटना की रिपोर्ट आरोपी के पिता ने पिछोर थानें में दर्ज कराई. जिस पर कार्रवाई करते हुए पिछोर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर अभियोग पत्र न्यायालय के समक्ष पेश किया. न्यायालय ने सुनवाई करते हुए आरोपी को पत्नी की हत्या का दोषी पाया एवं आजीवन कारावास के साथ-साथ 5 हजार रुपए के अर्थदण्ड से दंडित भी किया है.
पत्नी के बदले फिरौती की मांग: शिवपुरी एसपी ऑफिस में मंगलवार को एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक युवक ने मुरैना जिले के एक युवक पर बंदूक की नोक पर अपनी पत्नी का अपहरण और अब फिरौती में 1 लाख रुपए मांगने का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने पीड़ित युवक का आवेदन लेकर जांच के बाद कार्रवाई करने की बात कही है. युवक ने बताया कि आरोपी पत्नी के अपहरण के साथ उसके घर में रखे सोने चांदी के आभूषण समेत कुल 1 लाख 85 हजार नगद लूट ले गया. आरोपी ने उसे बंधक बनाकर रखा है और गलत काम करने की धमकी देता है.
Shivpuri Crime News:मां ने ससुराल वालों पर लगाया बेटी को भगाने का आरोप, एसपी ऑफिस में दर्ज कराई शिकायत
फॉर्म हाउस से हुआ अपहरण: युवक ने बताया कि नोहरी कला गांव में स्थित एक फार्म हाउस पर पत्नी और बच्चों के साथ खेती का काम करता था. इसी दौरान वह एक दिन गांव चकराना गया हुआ था. उसकी पत्नी राजवती धाकड़ फार्म हाउस पर अकेली थी जब लौट कर आया तो उसकी पत्नी गायब थी. जिसके बाद 11 नवंबर को गुमशुदी की रिपोर्ट कोतवाली थाना पहुंचकर दर्ज कराई थी. अब कैलारस जिला मुरैना का रहने वाला आरोपी कमलेश धाकड़ ने फोन कर पत्नी के बदले 1 लाख रुपए फिरौती की मांग की है. कोतवाली टीआई अमित सिंह भदोरिया ने बताया कि युवक ने एसपी ऑफिस में आवेदन दिया है. आवेदन थाने पर आने पर जांच के बाद जैसे तथ्य आएंगे कार्रवाई की जाएगी.