शिवपुरी। जिले के बैराड थाना क्षेत्र के मारौरा खालसा गांव में एक घर में दीपावली की खुशियां मातम में बदल गई. यहां घरेलू विवाद के चलते एक महिला को उसी के जेठ और जेठानी ने जबरन जहर पिला दिया, जिससे महिला की हालात बिगड़ गई. परिजनों ने महिला को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. पुलिस ने महिला के मरणासन्न बयान लेकर इस मामले में जेठ और जेठानी पर हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर जेठ और जेठानी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
बच्चों को लेकर देवरानी जेठानी में हुआ था विवाद:जानकारी के अनुसार प्रीति धाकड पत्नि पवन धाकड (उम्र 21 वर्ष) निवासी मारौरा खालसा का अपनी जेठानी सीमा से बच्चों को लेकर विवाद हो गया था. यह विवाद इतना बढ़ गया कि जेठानी सीमा धाकड़ और जेठ रवि धाकड़ ने बहू प्रीति को जबरन कीटनाशक पिला दिया. इलाज के दौरान अस्पताल में उसने दम तोड़ दिया.
Rewa Blind Murder प्रेमी के प्यार पागल महिला ने रची पति के मौत की साजिश, शराब के साथ दिया मौत का जहर