शिवपुरी। जिले में आपराधिक वारदातें बढ़ती ही जा रही हैं. बदमाशों में पुलिस का कोई खौफ नहीं रह गया है. ऐसा ही एक मामला कोलारस से सामने आया है. जेल कॉलोनी में रहने वाले एक युवक के साथ घर में घुसकर तीन लोगों ने मारपीट कर दी. एक आरोपी ने अपने दांतों से युवक का कान काटकर अलग कर दिया. युवक को गंभीर अवस्था में शिवपुरी के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सूचना पर पुलिस भी अस्पताल पहुंच गई. पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरु कर दी है.
युवक की पत्नी के साथ भी की झूमाझटकी: जानकारी के अनुसार, कोलारस थाना क्षेत्र की जेल कॉलोनी के रहने वाले आसीन, फिरोज, असलम का विवाद कॉलोनी के ही रहने वाले भगवान सिंह कोली के साथ चला आ रहा था. भगवान सिंह कोहली की पत्नी सीमा कोहली ने बताया कि जब वह अपने घर पर खाना बनाने की तैयारी कर रही थी तभी आसीन फिरोज और असलम शराब के नशे में धुत होकर उसके घर के दरवाजे पर लाते मारने लगे, तीनों उसके पति भगवान सिंह कोली को बुला रहे थे, लेकिन उस वक्त उसका पति घर पर नहीं था. इसी दौरान तीनों ने मिलकर महिला के साथ झूमाझटकी कर दी, महिला ने फोन कर अपने पति को बुलाया.