शिवपुरी।जिले में एक 15 वर्षीय नाबालिग लड़की की तबीयत बिगड़ी तो परिजन उसे अस्पताल लेकर पहुंचे, इस दौरान जब डॉक्टर ने बच्ची की जांच की तो सभी दंग रह गए. नाबालिग के पेट में 5 महीने का बच्चा पल रहा था, इसके बाद जब परिजनों ने इस संबंध में बेटी से पूछताछ की तो चौंकाने वाले खुलासे हुए. दरअसल नाबालिग ने बताया कि पड़ोस में रहने वाले युवक ने 6 महीने पहले खेत में डरा-धमकाकर उसके साथ दुष्कर्म किया था, इसी के साथ आरोपी उसके बाद से लगातार गलत काम करता आ रहा है. फिलहाल नाबालिग की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
ऐसे हुआ दुष्कर्म का खुलासा:जानकारी के अनुसार खोड़ पुलिस चौकी क्षेत्र के एक गांव से 15 वर्षीय किशोरी पेट दर्द की शिकायत पर इलाज कराने बड़ी बहन के साथ भौंती के सरकारी अस्पताल पहुंची थी, जहां चिकित्सक द्वारा की गई जांच में किशोरी 5 माह की गर्भवती निकली. किशोरी से पूछने पर उसने बताया कि "पड़ोस के युवक ने 6 महीने पहले मुझे खेत की टपरिया में अकेली पाकर कुल्हाड़ी दिखाकर मेरे साथ दुष्कर्म किया था, इसके बाद से ही वो लगातार मेरे साथ गलत काम कर रहा है. जब मैंने उससे कहा कि मैं इस बारे में सबको बता दूंगी तो उसने मुझे ये बात किसी को भी बताने से मना किया और कहने लगा कि अगर तू ये बात किसी को बताएगी तो जान से मार दूंगा, इससे मैं डर गई और मैंने किसी को नहीं बताया."