मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पेट दर्द होने पर अस्पताल पहुंची नाबालिग, जांच में निकली 5 महीने की प्रेग्नेंट - शिवपुरी में पड़ोसी के किया नाबालिग का रेप

शिवपुरी में पेट दर्द के बाद नाबालिग अस्पताल पहुंची, जहां जांच में वह 5 महीने की प्रेग्नेंट निकली. इस दौरान पीड़िता ने बताया कि पड़ोसी युवक ने धमकी देकर उसके साथ दुष्कर्म किया था.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jan 21, 2023, 11:00 AM IST

शिवपुरी।जिले में एक 15 वर्षीय नाबालिग लड़की की तबीयत बिगड़ी तो परिजन उसे अस्पताल लेकर पहुंचे, इस दौरान जब डॉक्टर ने बच्ची की जांच की तो सभी दंग रह गए. नाबालिग के पेट में 5 महीने का बच्चा पल रहा था, इसके बाद जब परिजनों ने इस संबंध में बेटी से पूछताछ की तो चौंकाने वाले खुलासे हुए. दरअसल नाबालिग ने बताया कि पड़ोस में रहने वाले युवक ने 6 महीने पहले खेत में डरा-धमकाकर उसके साथ दुष्कर्म किया था, इसी के साथ आरोपी उसके बाद से लगातार गलत काम करता आ रहा है. फिलहाल नाबालिग की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ऐसे हुआ दुष्कर्म का खुलासा:जानकारी के अनुसार खोड़ पुलिस चौकी क्षेत्र के एक गांव से 15 वर्षीय किशोरी पेट दर्द की शिकायत पर इलाज कराने बड़ी बहन के साथ भौंती के सरकारी अस्पताल पहुंची थी, जहां चिकित्सक द्वारा की गई जांच में किशोरी 5 माह की गर्भवती निकली. किशोरी से पूछने पर उसने बताया कि "पड़ोस के युवक ने 6 महीने पहले मुझे खेत की टपरिया में अकेली पाकर कुल्हाड़ी दिखाकर मेरे साथ दुष्कर्म किया था, इसके बाद से ही वो लगातार मेरे साथ गलत काम कर रहा है. जब मैंने उससे कहा कि मैं इस बारे में सबको बता दूंगी तो उसने मुझे ये बात किसी को भी बताने से मना किया और कहने लगा कि अगर तू ये बात किसी को बताएगी तो जान से मार दूंगा, इससे मैं डर गई और मैंने किसी को नहीं बताया."

शारीरिक संबंध के बाद शादी से मुकरा युवक, युवती ने दर्ज कराया दुष्कर्म का केस

मामले की जांच में जुटी पुलिस:खोड़ पुलिस चौकी प्रभारी अंशुल गुप्ता ने बताया कि, "15 वर्षीय नाबालिग लड़की की रिपोर्ट पर से आरोपी युवक के विरुद्ध दुष्कर्म पोस्को एक्ट सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज किया गया है. फिलहाल केस दर्ज होने की भनक लगते ही आरोपी फरार हो गया है, पुलिस टीम आरोपी की तलाश में जुटी हुई है जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा."

ABOUT THE AUTHOR

...view details