शिवपुरी। देश भर में चल रहे लॉकडाउन के चलते कोरोना वायरस को हराने का हर मुमकिन प्रयास किया जा रहा है. वहीं शिवपुरी में भी लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराया जा रहा है. जिले में अभी 2 मरीज पॉजिटिव है और 2 मरीज पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि कोरोना से एक भी मरीज की मौत नहीं हुई है.
शिवपुरी में 2 मरीज कोरोना संक्रमित, 2 ने कोरोना से जीती जंग - कोरोना केस
शिवपुरी में फिलहाल दो मरीज कोरोना से संक्रमित पाए गए है. वहीं 2 मरीज कोरोना से जंग जीत कर स्वस्थ हो चुके है. सख्ती से लॉकडाउन का पालन कराया जा रहा है वहीं जनता भी सिर्फ जरुरी सामान लेने के लिए ही बाहर निकल रही है.
कोरोना से बचने एक उपाय घरों में रहना है. शिवपुरी में कई स्थानों पर जाकर जब वास्तविक स्थिति देखी गई तो सिर्फ इमरजेंसी सर्विसेस चालू दिखी. गुरुद्वारा चौराहा, माधव चौक, सब्जीमंडी चौराहा, कोर्ट रोड, अस्पताल चौराहा लगभग सभी जगह पूरी तरह सड़कें सुनसान नजर आयी. आवश्यक वस्तुओं को लेने के लिए ही जनता बाहर आ रही है.
राजधानी भोपाल और इंदौर में कई मामले हर दिन सामने आ रहे है. जिसके चलते लॉकडाउन को लेकर पुलिस काफी सख्त है और लोगों से घरों में रहने की अपील कर रही है.