मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Shivpuri News: नाबालिग से गैंगरेप मामले में आया फैसला, कोर्ट ने 3 दोषियों को सुनाई आजीवन कारावास की सजा - madhya pradesh crime news

शिवपुरी में पॉक्सो न्यायालय ने नाबालिग लड़की के साथ गैंगरेप करने वाले दोषियों को कठोर सजा सुनाई है. कोर्ट ने दोषियों को आजीवन कारावास की सजा सुनाते हुए कहा कि यह बेहद गंभीर मामला है और इसमें किसी को भी बख्शा नहीं जा सकता है. साथ में कोर्ट ने दोषियों को 10 हजार रुपये के अर्थदण्ड से दंडित किया है.

Shivpuri News
नाबालिग से गैंगरेप मामले में आया फैसला

By

Published : Mar 13, 2023, 6:13 PM IST

शिवपुरी। बहला फुसलाकर नाबालिग को अपने साथ ले जाकर गैंगरेप करने वाले दोषियों को विशेष (पॉक्सो) न्यायालय ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई है. साथ ही 10 हजार रुपये के अर्थदण्ड से दंडित किया है. न्यायालय शिवपुरी ने आरोपी लवकुश आत्मज केदारी शाक्य, मोनू आत्मज चरणदास शाक्य और मनीष आत्मज सुग्रीव शाक्य को धारा-376(घ)(क) के तहत दोषी मानते हुए प्रत्येक आरोपी को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है. साथ में धारा-8 लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम में प्रत्येक आरोपी को 3 वर्ष का सश्रम कारावास एवं 10 हजार रुपये के अर्थदण्ड से दंडित किया गया. इस मामले पर शासन की ओर से पैरवी सहायक जिला अभियोजन अधिकारी प्रीति संत ने की.

ये था पूरा मामलाः 25 अगस्त 2020 को नाबालिग पीड़िता के पिता ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी. रिपोर्ट में फरियादी ने बताया कि 24 अगस्त को वह और उसका परिवार रात को खाना खाकर सो गए थे. रात करीब 1 बजे नींद खुली तो पीड़िता कमरे में नहीं थी. आसपास रिश्तेदारी में तालाश करने पर भी पीड़िता कहीं नहीं मिली. पीड़िता लवकुश शाक्य से फोन पर बातचीत करती थी. इसलिए उसे लवकुश पर संदेह हुआ. इसको लेकर पीड़ित के परिजन की शिकायत पर पुलिस थाना देहात में मामला दर्ज कर संपूर्ण विवेचना के बाद चार्जशीट को न्यायालय में प्रस्तुत किया. न्यायालय ने चार्जशीट के तर्कों से सहमत होते हुए सभी दोषियों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई.

दो थाना क्षेत्रों में सामने आए हादसे: शिवपुरी के दो थाना क्षेत्रों से मामले सामने आए हैं जहां एक लापता शिक्षक की लाश नदी में मिली है तो दूसरा मामला इंदार थाना क्षेत्र से जहां अपने घर से एग्जाम देने खतौरा जा रहे दो छात्र सड़क हादसे का शिकार हो गए हैं. पहला मामलाः फिजिकल थाना क्षेत्र के अंर्तगत आने बाले कृष्ण पुरम कॉलोनी का है जहां लापता शिक्षक का शव बेतवा नदी में तैरता हुआ मिला. पुलिस ने शव को पानी में से निकलवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. जानकारी के अनुसार लखनगवां प्राइमरी स्कूल में शिक्षक के पद पर पदस्थ राजीव श्रीवास्तव 8 मार्च को होली मनाने के लिए परिजनों से कहकर निकले थे. इसके बाद शिक्षक का कोई सुराग नहीं लग सका था. गुमशुदगी की शिकायत परिजनों ने फिजिकल थाने में पहुंचकर दर्ज कराई थी. पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर शिक्षक की तलाश शुरू कर दी थी, लेकिन कहीं कोई सुराग नहीं मिला. वहीं सोमवार को शिक्षक का शव उत्तर प्रदेश वाले हिस्से में उतराता मिला. बरुआ सागर थाना प्रभारी आरके रावत ने बताया कि शिक्षक की जेब में मिले दस्तावेजों के आधार पर उनकी शिनाख्त हुई, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Must Read:- क्राइम से जुड़ी खबरें...

दूसरा मामलाः कोलारस विधानसभा के अंतर्गत इंदार थाना क्षेत्र के गिन्दोरा गांव के रहने वाले दो छात्र नीरज जाटव और सतेंद्र गोस्वामी सोमवार को कक्षा 10 वीं का पेपर था. दोनों का एग्जाम देने के लिए बाइक से परीक्षा केंद्र प्राइमरी स्कूल खतोरा जा रहे थे. इसी दौरान देहरदा-खतोरा रोड़ पर स्थित धर्म कांटे के सामने बाइक अनियंत्रित होकर दुर्घटना का शिकार हो गई. इस हादसे में दोनों छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए. दोनों छात्रों को बहेरिया अस्पताल व जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. दोनों छात्रों का उपचार चल रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details