मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

आखिर कौन फेंकना चाहता है केपी सिंह पर जूता! कांग्रेस नेता बोले-एक अधिकारी ने हमले से पहले किया मुझे अलर्ट - विदिशा में शिवराज ने किया संबोधित

KP Singh Targets Congress: कांग्रेस नेता केपी सिंह कक्काजू ने ने शिवपुरी जिले के खनियाधाना में चुनावी सभा को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि ''जब मैं सभा के लिए आ रहा था तो एक अधिकारी ने मुझे बताया कि कोई मुझपर जूता फेंकना चाहता है. कांग्रेस की रैली में भीड़ से भाजपा बौखला गई है.''

KP Singh public meeting in Shivpuri
शिवपुरी में केपी सिंह की सभा

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Nov 15, 2023, 1:08 PM IST

शिवपुरी में केपी सिंह की सभा

शिवपुरी।कांग्रेस विधायक केपी सिंह कक्काजू ने जिले की पिछोर विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में मंगलवार को खनियाधाना में एक सभा को संबोधित किया. इस सभा में उन्होंने अपने समर्थकों को संबोधित करते हुए कहा कि ''जब मैं शिवपुरी से चला था तो मुझे एक अधिकारी ने सूचना दी थी कि, कुछ लोग आप पर जूता फेंकना चाहते हैं.'' केपी सिंह का कहना था कि ''मेरी ऐसे लोगों से प्रार्थना है कि किसी की ओट लेकर कुछ मत करो, हिम्मत है खुद सामने आओ, जूता फेंकने से काम नहीं चलेगा. इन्हें पता होना चाहिए कि जब यह हमारे गांव गए तो इन्हें जूते फेंककर भागना पड़ा था.

उनके पैरों के नीचे से खिसक रही जमीन: केपी सिंह कक्काजू ने कहा कि ''गद्दार हमारे बीच में ही होते हैं, ऐसे में अगर आपके आसपास कोई बैठा हो तो उसके साथ कोई गलत व्यवहार मत करना, शांति से उससे कहना कि आपका स्वागत है, जूते हमें दे दो ओर घर जाओ.'' उन्होंने अपने समर्थकों को संबोधित करते हुए कहा कि ''सामने वाली पार्टी और सामने वाले लोग बहुत षड़यंत्रकारी हैं, यह आपको समझना पड़ेगा.'' भाजपा का नाम लिए बिना उन्होंने कहा कि ''पिछोर की रैली से बौखलाकर इनके नीचे से जमीन खिसक रही है, शायद यह इससे परेशान हैं.''

Also Raed:

बांग्ला घाट को विकसित किया जाएगा विदिशा: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भाजपा के प्रत्याशियों के पक्ष में आम सभाएं ले रहे हैं. इसी सिलसिले में वह विदिशा के माधवगंज पहुंचे और भाजपा प्रत्याशी मुकेश टंडन के पक्ष में प्रचार किया. वहीं, उन्होंने मंच से कहा कि ''भाजपा ने हर वर्ग के लिए योजना शुरू की है, जिनका क्रियान्वयन भी किया जा चुका है. बहनों, लाडली लक्ष्मी, किसानों और अन्य वर्ग के लिए योजनाएं भी संचालित हो रही हैं. जो कुछ अधूरापन रह गया है उसे सरकार में बनने के बाद दोबारा पूरा किया जाएगा. सीएम शिवराज ने बांग्ला घाट को भी विकसित करने का ऐलान किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details